New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/25/share-market-open-25.jpg)
Share Market Open( Photo Credit : फाइल पिक)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Share Market Open: कल दशहरा के अवकाश से पहले सोमवार को सेंसेक्स 825.74 अंक ( 1.26 प्रतिशत ) की गिरावट के साथ 64, 571.88 और निफ्टी 260.90 अंक (1.34 प्रतिशत) गिरकर 19, 281.75 पर क्लोज हुआ था
Share Market Open( Photo Credit : फाइल पिक)
Share Market Open: शेयर बाजार ने आज यानी शुक्रवार को फुल स्विंग में वापसी की है. यह कारोबारी हफ्ते का तीसरा दिन है. दशहरा से एक दिन पहले सोमवार को शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन आज 25 अक्टूबर को सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में निवेशकों के चहरे पर मुश्कुराहट ला दी है. सुबह 10 बजे सेंसेक्स 193.64 अंक की बढ़त के साथ 64, 765.52 और निफ्टी 54.55 अंक की तेजी से साथ 19, 336.30 पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी की बात करें तो यह 43,274 पर ट्रेड कर रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update Today: दिल्ली-NCR में सर्दी की दस्तक! अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम
बीएसई मिड कैप में 92 अंक की तेजी दर्ज की गई है और यह 31,163 पर कारोबार कर रहा है और बीएसई स्मॉल कैप 134 अंक की बढ़ोतरी के साथ 36, 739 पर ट्रेड कर रहा है. अब तक के सेंसेक्स के टॉप गेनर की बात करें तो जेएसडब्यू स्टील, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और एक्सिस बैंक अभी तक टॉप गेनर रहे हैं. जबकि टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस की गिरती अभी तक के टॉप लूजर में की जा रही है. एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई और हांगकांग ग्रीन मार्क और सियोल निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि मंगलवार को यूएस मार्केट ग्रीन मार्क पर क्लोज हुआ था.
यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices Today: दशहरा के बाद अचानक बदले ईंधन के दाम, देखें नए रेट
आपको बता दें कि कल दशहरा के अवकाश से पहले सोमवार को सेंसेक्स 825.74 अंक ( 1.26 प्रतिशत ) की गिरावट के साथ 64, 571.88 और निफ्टी 260.90 अंक (1.34 प्रतिशत) गिरकर 19, 281.75 पर क्लोज हुआ था. मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो एफडीआई की निकासी और क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने से बाजार में गिरावट आई थी.
Source : News Nation Bureau