/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/01/86-sensex-newone.jpg)
सेंसेक्स (फाइल फोटो)
शेयर बाज़ार ने नए साल 2018 के पहले दिन सुस्ती के साथ शुरुआत की। शुरुआत में ही मुनाफावसूली के चलते बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स 18 अंक नीचे लुढ़क गया।
30 अंकों के शेयर वाला बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स ने शुक्रवार जहां 208 अंकों की तेज़ी पर कारोबार समेटा था वहीं आज सुबर यह 18 अंक लुढ़ककर 34,038.64 पर खुला।
तकनीक, पावर और मेटल स्टॉक में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई।
वहीं गिरने वाले दिग्गज शेयरों में विप्रो, हिंदुस्तान, यूनिलीवर, एचडीएफसी लिमिटेड, आईसीआईआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो में (0.88 फीसदी की) गिरावट देखी गई।
#YearEnder2017: सबसे बड़ा कर सुधार GST हुआ लागू, जानें अब तक कैसा रहा असर
हालांकि, एलएंडटी, एसबीआई, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, आईटीसी लिमिटेड, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, इंफोसिस और एशियन पेंट्स सकारात्मक माहौल में कारोबार करते देखे गए।
वहीं, एनएसई का निफ्टी 12 अंक नीचे 10,518 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। ट्रेडर्स ने कहा कि यह गिरावट मुनाफावसूली के चलते हुई है। इसके साथ ही आज एशियाई बाज़ारों के बंद होने के चलते भी सुस्ती छाई है।
अमेरिका का डाउजोंस साल के अंतिम कारोबारी दिन करीब आधा फीसदी नीचे बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें: जब नाराज फेसबुक यूजर ने बिग बी से कहा-पैसा सब कुछ नहीं, ट्विटर पर मिला ये जवाब
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau