New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/25/sensex-94.jpg)
शेयर बाजार ने रचा इतिहास, पहली बार सेंसेक्स 60 हजार के पार ( Photo Credit : न्यूज नेशन)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शेयर बाजार ने रचा इतिहास, पहली बार सेंसेक्स 60 हजार के पार ( Photo Credit : न्यूज नेशन)
शुक्रवार को शेयर मार्केट ने इतिहास रच दिया. बीएसई सेंसेक्स 273 अंकों की उछाल के साथ 60,158.76 पर खुला और थोड़ी ही देर में बढ़ते हुए 60,333 की नई ऊंचाई तक पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 75 अंक की उछाल के साथ 17,897.45 पर खुला और बढ़ते हुए 17,947.65 तक चला गया. निफ्टी का भी यह अब तक का रिकॉर्ड है. भारत से लिए यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि चीन की सबसे बड़ी कंपनी दिवालिया होने के कगार पर है जिससे चीन का शेयर बाजार लगातार खतरे के निशान में बना हुआ है.
शेयर बाजार के लिए यह तेजी क्या मायने रखती है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि निफ्टी मिड कैप, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस के साथ ही सबसे अधिक आईटी शेयरों में तेजी है. आईटी सेक्टर के स्टॉक में 2 फीसद की बढ़त नजर आ रही है. वहीं टेलीकॉम कंपनियों के शेयर में 1 फीसद की तेजी है. रियल्टी शेयरों में 2.48 फीसदी की तेजी है.
यह भी पढ़ेंः क्वाड देशों के नेताओं का पहला शिखर सम्मेलन आज, व्हाइट हाउस करेगा मेजबानी
NSE पर टॉप गेनर में विप्रो का शेयर है. कंपनी का शेयर प्राइस 685 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके बाद इंफोसिस के शेयर में 1.55 फीसद की तेजी है. टाटा मोटर्स और टेक महिन्द्रा, ओएनजीसी शेयर्स टॉप गेनर में शामिल हैं वहीं, टाटा स्टील, एनटीपीसी, हिन्दुस्तान युनिलीवर, टाइटन, HDFC, SBI, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, M&M, अल्ट्रा सीमेंट के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
गुरुवार को भी आई थी बाजार में तेजी
गुरुवार को भी शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई थी. दोपहर 3.12 बजे के आसपास सेंसेक्स 1030 अंकों की भारी उछाल के साथ 59,957.25 तक पहुंच गया. चौतरफा लिवाली से तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 958.03 अंक यानी 1.63 प्रतिशत के उछाल के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 59,885.36 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,029.92 अंक की बढ़त के साथ 59,957.25 अंक के स्तर तक पहुंच गया था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 124 अंक की तेजी के साथ 17,670.85 पर खुला. दोपहर के 3.12 बजे के आसपास निफ्टी 17,843.90 के स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 280.40 अंकों की तेजी के साथ 17,827.05 पर बंद हुआ.