New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/11/bse-93.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
प्रतीकात्मक फोटो
ट्रेड वार बढ़ने की आशंका और ग्लोबल मार्केट से मिले खराब संकेतों से से मंगलवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। आज कारोबार बंद होने के वक्त सेंसेक्स 509 अंकों की गिरावट के साथ 37,431 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 151 अंक टूटकर 11,287 के स्तर पर बंद हुआ।
मिडकैप और स्मॉल कैप में भारी गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की भी जमकर पिटाई हुई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी टूटकर 16,006.5 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 18,983 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलैकप इंडेक्स 1.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 16,488 के स्तर पर बंद हुआ है।
मिडकैप में गिरने वाले शेयर
मिडकैप शेयरों में मैक्स फाइनेंशियल, अजंता फार्मा, कंटेनर कॉर्प, वॉकहार्ट और पीरामल एंटरप्राइजेज 6.8-3.9 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं।
स्मॉल कैप में गिरने वाले शेयर
स्मॉल कैप शेयरों में ग्लोबल स्पिरिट्स, उषा मार्टिन, एलटी फूड्स, हैथवे केबल और मास्टेक 10.9-7.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
और पढ़े : 2 लाख रुपए सस्ती पड़ेगी कार, लोन भी नहीं लेना होगा
ये है गिरावट की वजह
शेयर बाजार में गिरावट की मुख्य वजहों में से एक रुपया में रिकॉर्ड कमजोरी है। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 72.72 के ऑलटाइम लो पर आ गया है। इसके अलावा, अप्रैल-जून क्वार्टर करंट अकाउंट डेफिसिट (CAD) बढ़कर 1580 हजार करोड़ डॉलर हो गया है, जो पिछले साल समान क्वार्टर में 1500 करोड़ डॉलर था। वहीं क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों से बॉन्ड और रुपए पर असर पड़ा है। नवंबर 2014 के बाद 10 ईयर बॉन्ड यील्ड्स बढ़कर 8.11 फीसदी पर पहुंच गया है।
Source : News Nation Bureau