New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/19/89-share.jpg)
शेयर बाजार में वैश्विक संकेतों पर रहेगी नजर
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शेयर बाजार में वैश्विक संकेतों पर रहेगी नजर
शेयर बाजार में अगले सप्ताह निवेशकों की नजर वैश्विक संकेतों पर रहने वाली है।
बाजार की चाल वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों के प्रदर्शन के आधार पर तय होंगे।
सऊदी अरब में जारी राजनीतिक उठापटक से कच्चे तेल की कीमतें प्रभावित होने की आशंका है।
भारत अपनी ज्यादातर जरूरतों के लिए कच्चे तेल के आयात पर निर्भर है और इसकी कीमतों में बढ़ोतरी से वित्तीय घाटा और मुद्रास्फीति को लेकर सरकार की चिंता बढ़ जाती है।
इससे अवसंरचना समेत अन्य सरकारी योजनाओं पर किए जाने वाले खर्च में कटौती का खतरा पैदा हो जाता है, जिससे देश की विकास दर प्रभावित होती है। इस दौरान रुपये में कमजोरी से कच्चे तेल के आयात की लागत बढ़ जाती है।
और पढ़ें: सरकार जल्द खत्म कर सकती है बैंक चेक बुक की सुविधा: सीएआईटी
वहीं, वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका में घरों की बिक्री का आंकड़ा मंगलवार को जारी किया जाएगा। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार 'थैंक्स गिविंग डे' के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे।
जर्मनी की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की तीसरी तिमाही के आंकड़े गुरुवार को जारी किए जाएंगे। जर्मनी का नवंबर का मैनुफैक्चरिंग पर्चेजिग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई) आंकड़ा गुरुवार को जारी किया जाएगा।
ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद की तीसरी तिमाही का आंकड़ा भी गुरुवार को ही जारी किया जाएगा।
और पढ़ें: निजी क्षेत्र में भर्तियों में हुई गिरावट, सरकारी बैंक भी करेंगे कटौती: एसोचैम
HIGHLIGHTS
Source : IANS