तेजी कायम नहीं रख सके शेयर बाजार, लाल निशान में कर रहे कारोबार

देश के शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले, लेकिन अपनी बढ़त कायम नहीं रख सके।

देश के शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले, लेकिन अपनी बढ़त कायम नहीं रख सके।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
तेजी कायम नहीं रख सके शेयर बाजार, लाल निशान में कर रहे कारोबार

प्रतीकात्‍मक फोटो

देश के शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले, लेकिन अपनी बढ़त कायम नहीं रख सके। आज सुबह सेंसेक्स 45.85 अंकों की मजबूती के साथ 38,358.37 पर खुला और निफ्टी भी लगभग इसी समय 6.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,588.60 पर कारोबार करते देखे गए। लेकिन  थोडी ही देर में दोनों सूचकांक लाल निशान में कारोबार करने लगे।

Advertisment

कल भी रही थी गिरावट

अगस्त में लगातार दूसरे महीने मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ में कमी और एफएमसीजी, बैंकिंग, रियल्टी, आईटी और फार्मा शेयरों में बिकावाली से सोमवार को शेयर बाजार गिरकर बंद हुए। सेंसेक्स 333 अंकों की गिरावट के साथ 38,313 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 98 अंक टूटकर 11,582 के स्तर पर क्लोज हुआ। एनएसई पर मीडिया और मेटल इंडेक्स को छोड़कर सभी में गिरावट रही। सबसे ज्यादा कमजोरी निफ्टी एफएमसीजी में दर्ज की गई। BSE पर 1400 शेयर्स गिरे। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 664.34 प्वाइंट्स गिरा। 

और पढ़ें : स्‍टॉक मार्केट की निवेश पाठशाला 1 : घर बैठे करें निवेश, होती है मोटी कमाई

Source : News Nation Bureau

share market nifty SIP Live Market Mutual Fund down Sansex NSE Stock market
Advertisment