/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/04/-60.jpg)
Share Market Latest Update Today( Photo Credit : File Photo)
Share Market Latest Update Today: भारतीय शेयर बाजार आज सुबह अच्छे संकेतों में दिखा. ग्लोबल मार्केट की तेजी का सीधा असर रहा कि सेंसेक्स में 1000 पॉइंट्स का उछाल दर्ज हुआ. करीब 11 बजकर 52 मिनट पर सेंसेक्स 1085 अंकों की 1.91 फीसदी की तेजी के बाद 57,874 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह निफ्टी भी 911 अकों के उछाल पर 2.4 फीसदी के साथ 38,940.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. मंगलवार के कारोबारी दिन बाजार सुबह जबरदस्त तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान के साथ खुले. शुरुआती फेज़ में ही सेंसेक्स 717.84 अंकों की तेजी के बाद 57,506.65 के स्तर पर रहा. वहीं दूसरी तरह निफ्टी में भी 260 अंकों का उछाल दर्ज हुआ यह 17,147.45 के स्तर पर खुला है.
बुलिश ट्रेंड का हुआ शुभारंभ
मंगलवार के कारोबारी दिन बुलिश ट्रेंड देखने को मिला. आज सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1010 अंकों की बढ़त के साथ 1.78 फीसदी के उछाल पर था. सेंसेक्स 57,795 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी भी इस दौरान 303 अंकों की छलांग लगा चुका था. निफ्टी 1.80 फीसदी अंकों की बढ़त के साथ 17,190 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
आज के टॉप गेनर्स की लिस्ट में जेके टायर्स, कोटक बैंक, हेरिटेज फूड्स, बजाज फाइनेंस , एम एंड एम फाइनेंशियल सर्विसेज का नाम सामने आ रहा है. बीएसई के लार्ज कैप स्टोक्स भी आज हरे निशान के साथ ट्रे़ड करते हुए नजर आए हैं. इनमें बंधन बैंक, वेदांता, इंडिगो और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर्स का नाम आगे रहा.
ये भी पढ़ेंः Petrol- Diesel Latest Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने जारी किए तेल के नए भाव
बीते सोमवार को नहीं रही थी अच्छी शुरुआत
दरअसल इससे पहले सोमवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान के साथ बंद हुए थे. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स 638.11 अंकों की गिरावट में रहा. जबकि निफ्टी में भी 207 अंकों की गिरावट रही. सेंसेक्स 56,788.81 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था जबकि कारोबार की समाप्ति पर निफ्टी भी 16887.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
HIGHLIGHTS
- सुबह से ही मार्केट में दिखी आज जबरदस्त तेजी
- सेंसेक्स में 1010 अंकों की बढ़त रिकॉर्ड हुई आज
Source : News Nation Bureau