logo-image

Sensex में 632 अंकों का उछाल तो Nifty भी 16,350 के ऊपर हुआ बंद

Share Market Latest Update:  हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में अच्छी खरीददारी रही. इसे जून सीरीज की खूबसूरत आगाज माना जा रहा है. आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही 1 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे.

Updated on: 27 May 2022, 04:27 PM

highlights

  • आज शेयर बाजार में आईटी और ऑटो सेक्टर की चमक रही
  • बीते दिन बाजार में मेटल स्टॉक्स में चमक रही थी
  • बाजार आज भी अच्छी बढ़त के साथ दिनभर गुलजार रहा

नई दिल्ली:

Share Market Latest Update: शेयर बाजार में आज सेंसेक्स 632.13 अंकों के उछाल के बाद 54884.66 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी में 182.30 अंकों के उछाल के बंद यह 16352.45 के स्तर पर बंद हुआ. हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में अच्छी खरीददारी रही. इसे जून सीरीज की खूबसूरत आगाज माना जा रहा है. आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही 1 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. सेसेंक्स में 1.17 फीसदी तो निफ्टी में  1.13 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ.

इन शेयरों का चमका बाजार 
आज शेयर बाजार में आईटी और ऑटो सेक्टर की चमक रही. मेटल और गैस- तेल को छोड़कर आज बीएसई के सभी सेक्टरों को खरीददारी शानदार रही. बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में आज 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही. यह 22,517.74 पर बंद हुआ. आज शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार भी शानदार आगाज कर रहा था. सेंसेक्स 500 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था. वहीं निफ्टी में 159.2 अंकों की बढ़त दिखी थी. 

ये भी पढ़ेंः खरीददारों को आज दामों का झटका, सोने- चांदी के भाव में उछाल

इस हफ्ते कल ही गुलजार हुआ मार्केट

इस हफ्ते के तीन दिन बाजार की रफ्तार सुस्त रही थी वहीं बीते दिन ही मार्केट गुलजार हो चुका था. यही ट्रेंड आज भी फॉलो हुआ. बीते दिन की बात करें तो बाजार बंद होने के साथ ही बीएसई सेंसेक्स 503.27 अंकों की बढ़त के बाद 54,252.53 पर पहुंचा था. वहीं निफ्टी में भी 144.35  अंकों की बढ़त के बाद 16,170.15 पर बाजार बंद हुआ था. बीते दिन मेटल स्टॉक्स में चमक रही थी.