logo-image

दिवाली से पहले शेयर बाजार ने दिया बड़ा झटका, निवेशकों के करोड़ों डूबे

मंथली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 62.33 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 61,081 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 28 Oct 2021, 11:17 AM

highlights

  • सेंसेक्स 62.33 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 61,081 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयर में हरे निशान में कारोबार 

मुंबई:

Share Market Latest News: मंथली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज के कारोबार में सेंसेक्स में करीब 600 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 200 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 60,485.26 के निचले स्तर को छू लिया था. वहीं निफ्टी भी 18 हजार के लेवल के आस-पास कारोबार करते हुए देखी गई. बता दें कि मंथली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 62.33 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 61,081 के स्तर पर खुला है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.3 प्वाइंट की नरमी के साथ 18,187.65 के स्तर पर खुला है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today 28 Oct 2021: अक्टूबर में 21वीं बार महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां चेक करें अपने शहर के रेट

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयर में हरे निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है, जबकि 21 शेयर में लाल निशान में कारोबार करते हुए देखा गया. शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारूति, महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेजी देखने को मिली है. वहीं ITC, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टाइटन, एसबीआई, टाटा स्टील और कोटक बैंक में गिरावट दर्ज की गई.
 
बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 206.93 प्वाइंट की गिरावट के साथ 61,143.33 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.45 प्वाइंट की गिरावट के साथ 18,210.95  के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को सेंसेक्स 13.11 प्वाइंट की बढ़त के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 1.70 प्वाइंट की बढ़त के साथ 18270.10 के स्तर पर खुला था.