/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/03/23-sensex-two.jpg)
अमेरिकी शेयर बाज़ार में रैली का दिखा असर (फाइल फोटो)
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स ने शानदार तेज़ी दिखाई और यह देर सुबह 118 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा था। टेलीकॉम, तेल एंड गैस, बैंक, फाइनेंस और एफएमसीजी ने एशियाई बाज़ार में रैली के चलते यह बढ़त देखी गई।
सुबह 11 बजे सेंसेक्स 119 अंक की तेज़ी के साथ 33,931.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं इसी दौरान निफ्टी 44 अंक ऊपर 10,487.10 के स्तर पर कारोबार करता दिखा था।
बाज़ार में तेज़ी वाले प्रमुख शेयर आईसीआईसीआई बैंक (1.97 फीसदी), अदाणी पोर्ट्स (1.35 फीसदी), भारती एयरटेल (1.23 फीसदी) रिलायंस (1.11 फीसदी) और एसबीआईएन (0.94 फीसदी) की बढ़त पर कारोबार करते दिखे।
सरकार की सफाई- RBI बॉन्ड्स नहीं होंगे बंद, घटेगा ब्याज दर
टीसीएस, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, यस बैंक, हिंदुस्तान यूनीलीवर, आईटीसी और टाटा स्टील के शेयरों में करीब 1 फीसदी की तेज़ी देखी गई। हालांकि डॉ रेड्डीज़ के शेयर करीब ढाई फीसदी तक फिसल गए, टाटा मोटर्स 0.98 फीसदी तक लुढ़का तो ओएनजीसी 0.96 फीसदी तक गिरा।
अमेरिकी शेयर बाज़ार में तेज़ी के चलते ज़्यादातर एशियन बाज़ार ऊंचे स्तरों पर कारोबार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: जब नाराज फेसबुक यूजर ने बिग बी से कहा-पैसा सब कुछ नहीं, ट्विटर पर मिला ये जवाब
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau