/newsnation/media/media_files/2025/04/14/atcFNwnvizlUm3PUtjos.jpg)
आज क्यों बंद है शेयर बाजार?
Share Market Holiday: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) समेत भारतीय शेयर बाजार के सभी इंडेक्स में आज कोई कारोबार नहीं हो रहा है. क्योंकि 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार में भी आज छुट्टी है. जिसके चलते बाजार में सोमवार को ट्रेडिंग नहीं हो रही है. हालांकि कल यानी मंगलवार (15 अप्रैल 2025) को बाजार खुलेगा और उस दिन निश्चित समय के दौरान बाजार में कारोबार जारी रहेगी. बता दें कि संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहता है जिसके चलते सभी सरकारी संस्थानों में छुट्टी रहती है.
बैंक भी हैं आज बंद
वहीं आरबीआई के अवकाश कैलेंडर के मुताबिक, देश के ज्यादातर शहरों में सार्वजनिक और निजी बैंक भी सोमवार को बंद हैं. बता दें कि इस साल यानी 2025 में घरेलू शेयर बाजार शनिवार और रविवार के नियमित अवकाश के अलावा कुल 14 दिन बंद रहेंगे. क्योंकि इन दिनों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. जिसके चलते ज्यादातर व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी. ऐसे में आपको छुट्टियों को ध्यान में रखकर ही अपनी ट्रेडिंग का प्लान करना चाहिए.
ये है शेयर बाजार में छुट्टियों की पूरी लिस्ट
अप्रैल के बाकी दिनों में शेयर बाजार आज यानी सोमवार 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के चलते बंद है. इसके बाद 18 अप्रैल यानी शुक्रवार को भी शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. क्योंकि 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते सार्वजनिक छुट्टी होगी.
वहीं मई के महीने की पहली तारीख यानी 1 मई (गुरुवार) को भी शेयर बाजार में ट्रेंडिंग बंद रहेगी. उस दिन महाराष्ट्र दिवस के चलते शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी. जबकि जून के महीने में कोई सार्वजनिक अवकाश नहीं होने की वजह से शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर बाकी दिनों में शेयर बाजार ओपन रहेगा. इसी तरह जुलाई में भी कोई सार्वजनिक छुट्टी नहीं है.
जबकि अगस्त के महीने में शेयर बाजार नियमित साप्ताहिक अवकाश के अलावा दो दिन और बंद रहेगा. शेयर बाजार अगस्त के महीने की 15 तारीख को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बंद रहेगा. वहीं 27 अगस्त (बुधवार) को गणेश चतुर्थी के चलते शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी. सितंबर में शनिवार और रविवार को छोड़कर सभी दिन शेयर बाजार ओपन रहेगा.
अक्टूबर में शेयर बाजार शनिवार और रविवार को छोड़कर तीन दिनों तक बंद रहेगा. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती/दशहरा के चलते शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी. वहीं 21 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी के चलते शेयर बाजार क्लोज रहेगा. हालांकि मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार एक घंटे के लिए ओपन होगा. जिसकी घोषणा अलग से की जाएगी. 22 अक्टूबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के चलते बाजार में कारोबार नहीं होगा. वहीं 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती की छुट्टी के चलते स्टॉक मार्केट में भी छुट्टी रहेगी. जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा.