Advertisment

Year Ender 2018 : जानिए किन शेयरों ने डुबाया आपका पैसा, 1 लाख रह एक 40 हजार

Share Market : वर्ष 2018 में शेयर बाजार (Share Market) में कई बड़े शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा नुकसान किया है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Year Ender 2018 : जानिए किन शेयरों ने डुबाया आपका पैसा, 1 लाख रह एक 40 हजार

Share Market (फाइल फोटो)

Advertisment

Share Market : वर्ष 2018 शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने वालों के लिए सबक लेने का वर्ष रहा. इस साल जहां बड़े शेयरों में सबसे अच्‍छा रिटर्न करीब 44 फीसदी का मिला, वहीं सबसे खराब रिटर्न करीब 60 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा. यानी बड़े शेयरों ने एक साल में जहां एक लाख रुपये को करीब 1.5 लाख रुपये बना दिया, वहीं कुछ खराब बड़े शेयरों ने एक लाख रुपये को घटाकर 40 हजार रुपये कर दिया. इसीलिए शेयर बाजार (Share Market) के जानकार कहते हैं कि शेयरों में निवेश करने से पहले रिसर्च जरूर कर लें. नहीं तो ऐसा ही नुकसान हो सकता है. शेयर बाजार (Share Market) में कौन से 10 बड़े शेयरों ने सबसे अच्‍छा रिटर्न दिया और कौन से बड़े 10 शेयरों ने सबसे खराब रिटर्न दिया इसको जानने के लिए नीचे दी गई टेबल जरूर देखें.

जानकारों की राय
motilal.oswal के एसोसिएट्स दिलीप कुमार गुप्‍ता के अनुसार शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने से पहले शेयरों के बारें में पूरी जानकारी जरूर जुटा लेना चाहिए. उनके अनुसार अगर इस काम में खुद सक्षम हैं तो ठीक है, लेकिन सिर्फ जानकारों की रय के भरोसे निवेश नहीं करना चाहिए. ऐसा होने से अक्‍सर नुकसान होता है. अगर शेयर बाजार (Share Market) की अच्‍छी समझ नहीं है तो कोई बड़ी बात नहींं है, ऐसे में शेयर बाजार (Share Market) के जानकारों से राय लेना चाहिए. सभी बड़ी ब्रोकिंग कंपनियां शेयरों पर रिसर्च करती हैं. ऐसे में अपने शेयर ब्रोकर से राय लेकर निवेश करना चाहिए. ऐसा करने से अक्‍सर अच्‍छा रिटर्न पाने की उम्‍मीद बढ़ जाती है.

और पढ़ें : Year Ender 2018 : जानें Sensex और Nifty की बड़ी गिरावटें, बनाएं आगे की रणनीति

शेयर बाजार (Share Market) में निवेश के वक्‍त हरदम ध्‍यन रखें ये 5 टिप्‍स

1.मजबूत कंपनियों के शेयर चुनें

शेयर बाजार (Share Market) में जोखिम से बचने का एक आसान तरीका यह भी है कि आप निवेश के लिए ऐसी कंपनियों का चयन करें, जिनके फंडामेंटल मजबूत हों. आपके लिए ऐसे शेयरों की पहचान करना मुश्किल हो सकता है. आप इस तरह से ऐसा कर सकते हैं, सबसे पहली बात यह है कि उस कंपनी का मार्केट कैप अधिक होना चाहिए. इससे आपका जोखिम कम हो जाता है. उसकी वित्तीय स्थिति बेहतर हो, उसका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा हो और कई साल से लगातार मुनाफा दर्ज कर रही हो. उस कंपनी का प्रबंधन बेहतर हो और उसका कॉरपोरेट गवर्नैंस का रिकॉर्ड अच्छा हो. इसके अलावा यह भी देख लें कि वह कंपनी जिस क्षेत्र की है, उस क्षेत्र की भविष्य की संभावनाएं कैसी हैं.

और पढ़ें : Year Ender 2018 : बैंक जितना भी फायदा नहीं दे पाए म्‍युचुअल फंड, जानें क्‍यों

2.पेनी स्टॉक्स से रहें दूर

शेयर बाजार (Share Market) में आपको ढेरों ऐसे शेयर मिल जाएंगे, जिनकी कीमत काफी कम है. आपको एक रुपए से कम के भी ढेरों शेयर मिल जाएंगे. ऐसे शेयर देखकर काफी लोग लालच में पड़ जाते हैं. उनको लगता है कि 50 पैसे का शेयर कुछ ही दिनों में एक रुपए का हो सकता है. इस तरह कुछ ही दिनों में उनकी पूंजी दोगुनी हो जाएगी. लेकिन आपके लिए यह जानना जरूरी है कि अगर ये शेयर आज इतने कम भाव में मिल रहे हैं, तो उसकी वजह यह है कि इन कंपनियों के फंडामेंटल मजबूत नहीं है. ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप ऐसे शेयरों से दूर रहें.

और पढ़ें : LIC प्रीमियम ऑनलाइन ऐसे करें जमा, कुछ मिनट का है प्रोसेस

3.एक शेयर में न लगाएं सारी पूंजी

शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करते वक्त हमेशा एक बात ध्यान रखनी चाहिए कि सारी पूंजी एक ही कंपनी के शेयर में नहीं लगाएं. हमेशा पोर्टफोलियो बनाते वक्त हर सेक्टर की सबसे बेहतर कंपनी को चुनना चाहिए. फ्यूचर्स, ऑप्शंस को ठीक से समझकर ही ट्रेड करें. अक्सर आपने अपने दोस्तों,परिचितों को यह कहते हुए सुना होगा कि फ्यूचर्स और ऑप्शंस में उन्होंने काफी पैसे कमाए हैं. ऐसे ही लोग यह भी कहते हैं कि मार्जिन पर काम करके आप कम पैसे में अधिक पूंजी बना सकते हैं. लेकिन अगर आप खुद को जोखिम से बचाना चाहते हैं, तो इन भुलावों में न पड़ें. इन तरीकों का इस्तेमाल केवल तभी करना चाहिए, जब आपको इनके बारे में काफी अच्छी जानकारी हो जाए. तब आप इनके फायदे और नुकसान दोनों से परिचित हो जाते हैं.

और पढ़ें : Year Ender 2018 : रुपये-पैसे से जुड़े बदले ये नियम, जान लें नहीं हो पड़ सकते हैं दिक्‍कत में

4.जोखिम को पहचाने की होने चाहिए कला

शेयर बाजार (Share Market) के कारोबार के इस सामान्‍य नियम को हमेशा ध्‍यान में रखें और अपनी जोखिम सहन करने की क्षमता को नहीं भूलें. आप कितना नुकसान सहन कर सकते हैं या नुकसान को कैरी फारवर्ड कर कितने महीने तक वायदा सौदे खड़े रख सकते हैं. विशेषज्ञ हमेशा कहते हैं कि शेयरों में निवेश करते वक्त लक्ष्य हमेशा निर्धारित करें.

और पढ़ें : स्‍टॉक मार्केट की निवेश पाठशाला 1 : घर बैठे करें निवेश, होती है मोटी कमाई

5.पोर्टफोलियो रिव्यू करना जरूरी

रिसर्च से यह बात साबित हुई है कि शेयर बाजार (Share Market) में लॉन्ग टर्म में एसेट एलोकेशन मेंटेन करने से पोर्टफोलियो से बढ़िया रिटर्न मिलता है. साल में एक बार पोर्टफोलियो को जरूर रिबैलेंस करना चाहिए. इससे आपको एसेट एलोकेशन मेंटेन करने में मदद मिलती है, जो आपने इन्वेस्टमेंट शुरू करते वक्त अपने फाइनेंशियल प्लानर की मदद से तय किया था.

और पढ़ें : स्‍टॉक मार्केट की निवेश पाठशाला-2, जानें अच्‍छा शेयर चुनने के 10 टिप्‍स

शेयर बाजार (Share Market) में एक साल में अच्‍छा रिटर्न देने वाले 10 शेयर

1. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का शेयर पिछले साल 26 दिसंबर को 1789.5 26 रुपये के स्‍तर पर था जो इस 26 दिसंबर को 2567.4 रुपये पर है. इस प्रकार इस शेयर में निवेश करने वालों को करीब 43.47 फीसदी का रिटर्न मिला है. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में ऐसा भी रिटर्न मिलता है.

2. टीसीएस (TCS) के शेयर का दाम 26 दिसंबर 2017 को 1324.73 रुपये पर था, जो इस 26 दिसंबर को 1889.2 रुपये था. इस प्रकार इस शेयर ने एक साल में करीब 42.61 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में ऐसा भी रिटर्न मिलता है.

3. टेक महिन्‍द्रा (Tech Mahindra) ने शेयर का भाव 26 दिसंबर 2017 को 493.4 रुपये था. इस साल 26 दिसंबर को यह 693.55 रुपये पर था. इस प्रकार इस शेयर ने 40.57 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में ऐसा भी रिटर्न मिलता है.

4. हिन्‍दुस्‍तान यूनिलीवर (Hind Unilever) के शेयर का दाम 26 दिसंबर 2017 को 1348.1 रुपये पर था, जो इस साल 26 दिसंबर को 2018 को 1791.6 रुपये पर बंद हुआ. इस प्रकार इस शेयर ने एक साल में करीब 32.90 फीसदी का रिटर्न दिया. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में ऐसा भी रिटर्न मिलता है.

5. इनफोसिस (Infosys) का शेयर 26 दिसंबर 2017 को 517.8 रुपये पर था. 26 दिसंबर 2018 को यह शेयर 644.05 रुपये पर था. इस प्रकार इस शेयर ने 24.38 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में ऐसा भी रिटर्न मिलता है.

6.कोटक महिन्‍द्रा बैंक (Kotak Mah Bank) का शेयर 26 दिसंबर 2017 को 1016.25 रुपये पर बंद हुआ था. यह शेयर 26 दिसंबर 2018 को 1248.15 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. इस प्रकार इस शेयर ने करीब 22.82 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में ऐसा भी रिटर्न मिलता है.

7. बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) का शेयर 26 दिसंबर 2017 को 5403.55 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था. यह शेयर 26 दिसंबर 2018 को 6439.05 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. इस प्रकार इस शेयर ने 19.16 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में ऐसा भी रिटर्न मिलता है.

8. एशियन पेंट्स (Asian Paint) का शेयर 26 दिसंबर 2017 को 1150.75 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. यह शेयर 26 दिसंबर 2018 को 1363 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. इस प्रकार इस शेयर ने 18.44 फीसदी का रिटर्न दिया. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में ऐसा भी रिटर्न मिलता है.

9. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Ind) का शेयर 26 दिसंबर 2017 को 929.8 रुपये पर बंद हुआ था. यह शेयर 26 दिसंबर 2018 को 1098.35 रुपये पर बंद हुआ. इस प्रकार इस शेयर ने 18.13 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में ऐसा भी रिटर्न मिलता है.

10. एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) का शेयर 26 दिसंबर 2017 को 1868.35 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं 26 दिसंबर 2018 को यह शेयर 2122.35 रुपये पर बंद हुआ. इस प्रकार इस शेयर में निवेश करने वालों को करीब 13.59 फीसदी का रिटर्न मिला है. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में ऐसा भी रिटर्न मिलता है.

और पढ़ें : आसान है बच्‍चों के नाम म्‍युचुअल फंड खरीदना, 18 की उम्र तक तैयार हो जाएगा लाखों रुपए का फंड

शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में एक साल में सबसे खराब रिटर्न देने वाले 10 शेयर

1. टाटा मोटर्स (Tata Motor) का शेयर 26 दिसंबर 2017 को 424.2 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था. यह शेयर 26 दिसंबर 2018 को 170.9 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. इस प्रकार इस शेयर में निवेश करने वालों को 59.71 फीसदी का नुकसान हुआ है. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में अगर गलत निवेश हो जाए तो ऐसा भी नुकसान होता है.

2. यस बैंक (Yes Bank) का शेयर 26 दिसंबर 2017 को 315.5 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था. यह शेयर 26 दिसंबर 2018 को 179.45 रुपये पर बंद हुआ. इस प्रकार इस शेयर ने एक साल में 43.12 फीसदी का नुकसान किया है. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में अगर गलत निवेश हो जाए तो ऐसा भी नुकसान होता है.

3. हिन्‍द पेट्रो (Hind Petro) का शेयर 26 दिसंबर 2017 को 430.5 रुपये पर बंद हुआ था. यह शेयर 26 दिसंबर 2018 को यह शेयर 248.85 रुपये पर बंद हुआ. इस प्रकार इस शेयर ने 42.20 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया.शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में अगर गलत निवेश हो जाए तो ऐसा भी नुकसान होता है.

4. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर 26 दिसंबर 2017 को 542.95 रुपये पर बंद हुआ था. यह शेयर 26 दिसंबर को 2018 को 320.45 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. इस प्रकार इस शेयर ने एक साल में 40.98 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में अगर गलत निवेश हो जाए तो ऐसा भी नुकसान होता है.

और पढ़ें : 18 की उम्र में बच्‍चा हो जाएगा करोड़पति, 1400 रुपए महीने से शुरू करें निवेश

5. वेदांता (Vedanta) का शेयर 26 दिसंबर 2017 को 321.95 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था. यह शेयर 26 दिसंबर 2018 को 196.4 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. इस प्रकार इस शेयर ने 39.00 फीसदी का निगेटिव का रिटर्न दिया है. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में अगर गलत निवेश हो जाए तो ऐसा भी नुकसान होता है.

6. इंडियन ऑयल (Indian Oil) का शेयर 26 दिसंबर 2017 को 205 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था. यह शेयर 26 दिसंबर 2018 को 134.65 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. इस प्रकार इस शेयर ने एक साल में 34.32 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में अगर गलत निवेश हो जाए तो ऐसा भी नुकसान होता है.

7. बीपीसीएल (BPCL) का शेयर 26 दिसंबर को 2017 को 538.9 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था. 26 दिसंबर 2018 को इस शेयर का रेट 366.35 रुपये था. इस प्रकार इस शेयर ने एक साल में 32.02 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में अगर गलत निवेश हो जाए तो ऐसा भी नुकसान होता है.

8. इंडिया बुल्‍स (India Bulls HSG) का शेयर 26 दिसंबर 2017 को 1199.6 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था. वहीं यह शेयर 26 दिसंबर 2018 को 830.5 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. इस प्रकार इस शेयर ने एक साल में 30.77 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में अगर गलत निवेश हो जाए तो ऐसा भी नुकसान होता है.

9. भारती इंफ्राटेल (Bharti Infratel) का शेयर 26 दिसंबर 2017 को 369.6 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था, जो 26 दिसंबर 2018 को 262.6 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. इस प्रकार इस शेयर ने 28.95 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में अगर गलत निवेश हो जाए तो ऐसा भी नुकसान होता है.

10 टाटा स्‍टील (Tata Steel) का शेयर 26 दिसंबर 2017 को 721.65 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था. यह शेयर 26 दिसंबर 2018 को 515.7 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था. इस प्रकार इस शेयर ने 28.54 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. शेयर बाजार (Share Market) (Share Market) में अगर गलत निवेश हो जाए तो ऐसा भी नुकसान होता है.

(नोट : शेयरों के रेट का डाटा अंश फाइनेंशियल एंड इन्‍वेस्‍टमेंट की तरफ से जारी किया गया है.)

Source : Vinay Kumar Mishra

share market Year Ender 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment