/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/18/sensexdown-89.jpg)
Sensex Today 18 Feb 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sensex Today: रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत की आर्थिक विकास दर के अपने अनुमान में कटौती की है. विदेशी बाजार से भी कमजोर संकेत मिलने से भारतीय शेयर बाजार पर विकवाली का दबाव बना हुआ था.
Sensex Today 18 Feb 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)
Sensex Today 18 Feb 2020: मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody's Investors Service) की रिपोर्ट के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में विकवाली के भारी दबाव से प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लुढ़ककर 41,000 से नीचे आ गया और निफ्टी भी 12,000 के नीचे बना हुआ था. सेंसेक्स शुरूआती कारोबार के दौरान करीब 270 अंक टूटा और निफ्टी में भी 90 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई. रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेंस्टर्स सर्विस ने भारत की आर्थिक विकास दर के अपने अनुमान में कटौती की है. विदेशी बाजार से भी कमजोर संकेत मिलने से भारतीय शेयर बाजार पर विकवाली का दबाव बना हुआ था.
यह भी पढ़ें: Honda के साथ बिजनेस शुरू करने का शानदार मौका, जानें कैसे कमा सकेंगे लाखों रुपये
मामूली गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स
सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे पिछले सत्र से 264.07 अंकों की गिरावट के साथ 40,791.62 पर बना हुआ था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 82.55 अंकों से नीचे आकर 11,963.25 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 41,042.46 पर खुला, लेकिन बाद में विकवाली के दबाव में 41,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से लुढ़ककर 40,785.12 पर आ गया.
यह भी पढ़ें: क्या है सिस्टेमैटिक विद्ड्राल प्लान, रेग्युलर इनकम के लिए है बेहतरीन ऑप्शन
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले नरमी के साथ 12,028.25 पर खुला और 12,030.75 तक उछला, लेकिन बाद में 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से गिरकर 11,954.35 पर आ गया. रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वर्ष 2019 के लिए भारत के जीडीपी विकास दर के अपने अनुमान में सोमवार को 60 आधार अंकों की कटौती करके इसे पांच फीसदी जबकि 2020 के लिए 120 आधार अंकों की कटौती करके इसे 5.4 फीसदी कर दिया.
यह भी पढ़ें: Alert: विदेश यात्रा (Foreign Tour) के लिए भी देना पड़ेगा टैक्स, जानिए क्या है नया नियम
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)