logo-image

बजट के बाद लगातार बाजार में मजबूती, भरपूर हो रही रिकवरी

बजट (Budget 2020) के बाद बुधवार को लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में तेजी का माहौल देखन को मिला

Updated on: 05 Feb 2020, 11:50 AM

मुंबई:

बजट (Budget 2020) के बाद बुधवार को लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में तेजी का माहौल देखन को मिला। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी तेजी के साथ कारोबार चल रहा था। सुबह 9.38 बजे सेंसेक्स 168.68 अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 40,957.74 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 54.80 अंकों यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 12,034.45 पर बना हुआ था।

बाजार के जानकार बताते हैं कि आम बजट के बाद शेयर बाजार की तत्काल प्रतिक्रिया काफी निराशाजनक रही थी, जिसके कारण शनिवार को विशेष सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिला था, लेकिन पिछले सत्र के दौरान बाजार में जबरदस्त रिकवरी आई।

इससे पहले, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 132.33 अंकों की बढ़त के साथ 40,921.71 पर खुला और 40,970.30 तक चढ़ा। निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 26.2 अंकों की बढ़त के साथ 12,005.85 पर खुला और 12,037.25 तक उछला।