तीन दिन की गिरावट पर ब्रेक लगा शेयर बाज़ार में लौटी ख़रीददारी, सेंसेक्स 164 अंक ऊछला निफ्टी 9086 पार

बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 164 अंक ऊपर 29,332.16 के स्तर पर बंद हुआ जबकि एनएसई के निफ्टी ने 56 अंक ऊपर 9086.30 के स्तर पर कारोबार समेटा।

बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 164 अंक ऊपर 29,332.16 के स्तर पर बंद हुआ जबकि एनएसई के निफ्टी ने 56 अंक ऊपर 9086.30 के स्तर पर कारोबार समेटा।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
तीन दिन की गिरावट पर ब्रेक लगा शेयर बाज़ार में लौटी ख़रीददारी, सेंसेक्स 164 अंक ऊछला निफ्टी 9086 पार

सेंसेक्स 164 अंक ऊछला निफ्टी 9086 पार होकर बंद (फाइल फोटो)

तीन दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लगाते हुए शेयर बाज़ार ने गुरुवार को शानदार बढ़त के साथ कारोबार की समाप्ति की। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान 164 अंक ऊपर 29,332.16 के स्तर पर बंद हुआ जबकि एनएसई के निफ्टी ने 56 अंक ऊपर 9086.30 के स्तर पर कारोबार समेटा।

Advertisment

वैश्विक शेयर बाज़ारों में बढ़त के चलते ऑयल एंड गैस, ऑटो, मेटल और कैपिटल गुड्स स्टॉक ने बाज़ार को बढ़िया गति प्रदान की।

शेयर ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिकी हेल्थ केयर सुधार पर महत्वपूर्ण कांग्रेस के वोटों के आगे बढ़ाने से पहले वैश्विक बाजारों में रैली का दौर देखा गया जिसका असर भारतीय शेयर बाज़ार पर भी दिखाई दिया है।

होम लोन पर मिलेगी छूट, सबको घर देने का पीएम मोदी का वादा होगा पूरा

गुरुवार की सुबह बढ़िया तेज़ी के साथ सेंसेक्स ने 29,201.01 के स्तर पर शुरुआत की थी और कारोबारी सत्र के दौरान इसने 29373.79 तक का ऊंचा स्तर छूने में कामयाबी हासिल की।

हालांकि उसके बाद मुनाफावसूली के चलते बाज़ार ने ऊपरी स्तरों से नीच कारोबार शुरु कर दिया और अंत में सेंसेक्स 164.48 अंक ऊपर 29332.16 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।

इससे पहले, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पिछले तीन कारोबारी सेशन में 30 शेयरों वाले बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने 481 अंकों तक की बढ़त खो दी।

अनिल अंबानी को पीछे छोड़, एवेन्यू सुपरमार्ट की शानदार लिस्टिंग से राधाकिशन दमानी बने देश के 17वें सबसे अमीर आदमी

इसके अलावा शेयर बाज़ार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कर और बैंकिंग रिफॉर्म के उनके वादों पर अमल न कर पाने की अक्षमता के चलते भी डगमगाया था।

वहीं 9030 के स्तरों पर तेज़ी से हुई शुरुआत के बाद निफ्टी ने भी कारोबारी सेशन के दौरान 9099.05 का ऊपरी स्तर छुआ तो 9048.60 के नीचले स्तर तक भी गोता लगाया अंत में 9086.30 पर बंद हुआ।

चौतरफा खरीददारी के माहौल में सिर्फ एफएमसीजी सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टरोअल इंडेक्स करीब 1.21 तक की ऊंचाई पर चढ़कर बंद हुए। इस बीच सबसे ज़्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयर टाटा मोटर्स, गेल, एनटीपीसी, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ और इंफोसिस रहे।

जबकि एफएमसीजी के दिग्गज शेयर आईटीसी और हिंदुस्तान लीवर ने 1 प्रतिशत का की गिरावट दर्ज की।

कारोबार से जु़ड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

nifty sensex share market BSE NSE
      
Advertisment