/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/08/92-SensexTrading.jpg)
गिरकर बंद हुए शेयर बाज़ार (फाइल फोटो)
बुधवार शेयर बाज़ार दबाव में कारोबार करते दिखाई दिए। सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत सेंसेक्स में समान स्तरों पर करीब 21 अंकों की बढ़त के साथ 29021.06 पर हुई लेकिन जल्द ही सेंसेक्स ने यह मामूली बढ़त भी गवां दी और कारोबार समाप्ति पर सेंसेक्स 97.62 अंकों की गिरावट के साथ 28,901.94 पर बंद हुआ।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 29022.32 तक का ऊपरी स्तर छुआ जबकि 28815.48 के निचले स्तर तक गोता भी लगाया। वहीं निफ्टी, ने भी मामूली 3 अंकों की बढ़त के साथ 8,950.70 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की लेकिन जल्द ही लुढ़क कर लाल निशान में कारोबार करता दिखाई दिया।
कारोबार समाप्ति पर निफ्टी 22.60 अंकों की गिरावट के साथ 8,924.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,957.05 तक का ऊपरी स्तर छुने में कामयाबी हासिल की जबकि 8,891.95 तक का सबसे निचला स्तर भी छुआ।
दिल्ली बजट 2017: केजरीवाल सरकार ने लगातार तीसरी बार नहीं बढ़ाया टैक्स, जानें और क्या रहा ख़ास
बाज़ार के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी रही और बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो- मेटल, रियल्टी, आईटी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में सबसे ज़्यादा बिकवाली हुई। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.9%, आईटी इंडेक्स 0.5% और ऑटो इंडेक्स 0.5% लुढ़क कर बंद हुआ।
रिलायंस कैपिटल ने पेटीएम में 10 करोड़ की हिस्सेदारी 275 करोड़ रुपये में बेची
वहीं, बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.5%, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.6%, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.4% और पावर इंडेक्स में 0.6% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, बैंक निफ्टी 0.25% की बढ़त के साथ बंद हुआ है तो निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में भी इतनी ही बढ़त देखी गई। इसके अलावा फार्मा शेयरों भी मुनाफे में रहे।
कारोबार के दौरान सबसे ज़्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयरों में बॉश लिमिटेड 2.51%, यस बैंक 2.20%, ज़ील 1.53%, आयशर मोटर्स 1.14% और कोटक महिंद्रा में 0.86% की बढ़त दर्ज की गई।
जबकि गिरावट वाले शेयरों में आइडिया 2.26%, टाटा स्टील 2.10%, ओएनजीसी 1.91%, टेक महिंद्रा 1.47% और भेल में 1.34% की मुनाफावसूली दर्ज की गई।
कारोबार जगत से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us