/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/20/22-BSE-Sensex-down.jpg)
सोमवार के दिन शेयर बाज़ार में गिरावट का रुख देखा गया और सेंसेक्स निफ्टी निचले स्तरों पर कारोबार समेट पाए। कारोबारी समाप्ति पर सेंसेक्स 0.44% गिरकर 130 अंक नीचे 29518.74 के स्तर पर बंद हुए। वहीं, निफ्टी भी 0.36% की गिरावट के साथ 33 अंक लुढ़ककर 9126 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबारी सत्र की बात करें तो सोमवार के दिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का माहौल रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17% फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.36 प्रतिशत की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ है।
कारोबार के दौरान बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी, मेटल, रियल्टी सेक्टर, ऑयल एंड गैस और एनर्जी इंडेक्स दबाव में कारोबार करते दिखे।
बैंकिग इंडेक्स 0.31%, फाइनेंशियल सर्विस 0.11%, आईटी 1.14%, मेटल 0.03%, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.52%, रियल्टी 0.38%, ऑयल एंड गैस 0.52%, एनर्जी 0.75% और टेलिकॉम 1.11% की गिरावट के साथ बंद हुए।
कारोबार में दौरान आइडिया सेल्युलर 10.08%, एक्सिस बैंक 2.83%, आईसीआईसीआई बैंक 1.92%, इंफोसिस 1.92%, और टीसीएस 1.97% की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं अरविंदो फार्मा 2.54%, ग्रासिम 2.16%, आयशर मोटर्स 1.46%, बीएचईएल 1.69%, कोल इंडिया 1.04%, की बढ़त दर्ज की गई।
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau