/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/06/61-sensex-up-1-1481036530.jpg)
सेंसेक्स-निफ्टी चढ़कर हुए बंद (फाइल फोटो)
हफ्ते का पहला दिन शेयर बाज़ार के लिए ख़ासा बढ़िया रहा। सोमवार को शेयर बाज़ार ने नए स्तरों को छुआ और सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच कर बंद हुआ तो रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का शेयर भी 9 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया।
सोमवार को शेयर बाज़ार में ज़बरदस्त रैली दिखी और सेंसेक्स-निफ्टी पौना प्रतिशत चढ़ कर बंद हुए। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 216 अंक की शानदार बढ़त के साथ 0.75% चढ़ कर 29048 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 0.74% चढ़ कर 66 की बढ़िया बढ़त के साथ 8963.45 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी ने जहां 8967.8 तक का ऊपरी स्तर छुआ तो इस दौरान सेंसेक्स ने भी 29070.2 तक की ऊंचाई तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की थी। चौतरफा खरीददारी के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी ऊंची छलांग लगाई और बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी ऊपर चढ़कर बंद हुआ।
दूसरी ओर निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी 0.6 फीसदी चढ़ा। इसके अलावा बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। कारोबारी सत्र में ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में जमकर खरीदारी हुई।
सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक निफ्टी 0.8%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.5%, ऑटो इंडेक्स 1.25% और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5% की बढ़त दर्ज हुई। वहीं, बीएसई रियल्टी इंडेक्स 0.9%, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.3%, कैपिटल गुड्स 0.75% और पावर इंडेक्स में 1.1% की तेजी आई है।
दबाव वाले क्षेत्रों में आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में थोड़ी बिकवाली दिखी है। सबसे ज़्यादा मुनाफे वाले शेयर रहे - रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, यस बैंक, बीएचईएल, भारती एयरटेल और एसबीआई।
जबकि ग्रासिम, अरविंदो फार्मा, टीसीएस, टेक महिंद्रा, आइडिया सेल्युलर, एचयूएल, डॉ रेड्डीज, एचडीएफसी और टाटा स्टील शेयरों में सबसे ज़्यादा मुनाफा वसूली हावी रही।
कारोबार जगत से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us