ऊपरी स्तरों से 0.50% लुढ़के शेयर बाज़ार, निफ्टी 8899 पर बंद सेंसेक्स 145 अंक टूटा

शेयर बाज़ार से बढ़िया खरीददारी के माहौल में दोपहर बाद मुनाफावसूली हावी हो गई और ऊंचे स्तरों से शेयर बाज़ार धड़ाम से नीचे आकर बंद हुआ। सेंसेक्स निफ्टी 0.50% गिरकर हुए बंद हुए हैं।

शेयर बाज़ार से बढ़िया खरीददारी के माहौल में दोपहर बाद मुनाफावसूली हावी हो गई और ऊंचे स्तरों से शेयर बाज़ार धड़ाम से नीचे आकर बंद हुआ। सेंसेक्स निफ्टी 0.50% गिरकर हुए बंद हुए हैं।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
ऊपरी स्तरों से 0.50% लुढ़के शेयर बाज़ार, निफ्टी 8899 पर बंद सेंसेक्स 145 अंक टूटा

सेंसेक्स-निफ्टी आधा प्रतिशत गिरकर हुए बंद (फाइल फोटो)

शेयर बाज़ार से बढ़िया खरीददारी के माहौल में दोपहर बाद मुनाफावसूली हावी हो गई और ऊंचे स्तरों से शेयर बाज़ार धड़ाम से नीचे आकर बंद हुआ। तेज़ी के माहौल में उम्मीद थी कि सेंसेक्स 29000 और निफ्टी 9000 के नए मनोवैज्ञानिक स्तरों पर चढ़ कर बंद होंगे लेकिन शेयर धारकों की यह उम्मीद पूरी नहीं हो सकी और कारोबार समाप्ति पर दोनों इंडेक्स इन स्तरों के नीचे ही बंद हुए। 

Advertisment

सेंसेक्स ने दिन में कारोबारी सत्र के दौरान 28138 तक का ऊपरी स्तर छुआ लेकिन उसके बाद करीब 300 अंकों की बढ़त खो दी और बीएसई बेंचमार्क 145 अंक गिरकर 28839.79 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं निफ्टी ने भी बढ़त का दौर खोया और ऊपरी स्तरों से करीब 90 अंक लुढ़क गया। निफ्टी ने कारोबारी सत्र के दौरान 8990 तक का ऊपरी स्तर छूआ था लेकिन अंत में एनएसई बेंचमार्क 46 अंक गिरकर 8899 के स्तर पर बंद हुआ। 

मूडीज ने माना नोटबंदी के बाद संभली है भारतीय अर्थव्यवस्था लेकिन चौथी तिमाही का अनुमान घटाया

इसी के साथ सेंसेक्स-निफ्टी दोनों 0.50% की गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गुरुवार के दिन बिकवाली का दबाव देखा गया। बीएसई और निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स करीब 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ।

शेयर बाज़ार में बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज़्यादा मुनाफावसूली का दबाव देखा गया। निफ्टी का बैंकिंग इंडेक्स 1.1% गिरकर बंद हुआ तो निफ्टी की निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में भी 1.9% की गिरावट दर्ज की गई है।

7वां वेतन आयोग: HRA मुद्दे पर कर्मचारियों ने फूंका विरोध का बिगुल, 6 मार्च मनाएंगे काला दिवस 16 से हड़ताल

इसके अलावा निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में भी 1% और फार्मा इंडेक्स में 1.5% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, बीएसई के पावर इंडेक्स में 1.9% , रियल्टी इंडेक्स में 4.3% और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.4% की कमजोरी दर्ज हुई है।

निफ्टी के सबसे ज़्यादा गिरावट वाले शेयर रहे- बीपीसीएल (-4.31%), आइडिया (-3.27%), अदानी पोर्ट्स (-2.89%), सन फार्मा (-2.58%), एनटीपीसी (-2.56%) रहे।

जबकि सबसे ज़्यादा बढ़त वाले निफ्टी के शेयर रहे- टाटा मोटर्स (2.91%), टाटा मोटर्स डीवीआर (2.64%), बजाज ऑटो (2.38%), अल्ट्रा सीमेंट (2.35%), हीरो मोटोकॉर्प (1.63%)

दुनिया से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

nifty sensex share market
      
Advertisment