New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/22/91-42-StockExchangeNS_5.jpg)
6 दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार मंगलवार को 200 अंकों की बढ़त के साथ खुला। हालांकि बाजार का हाल पूरा दिन उतार-चढ़ाव वाला रहा। 30 शेयरों वाला बीएसई का प्रमुख इडेंक्स सेंसेक्स 196 अंक बढ़कर 25961 और 50 शेयरों वाले एनएनई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 73 अंक बढ़कर 8002 के स्तर पर बंद हुआ।
Advertisment
#Sensex zooms 195.64 points to close at 25,960.78; #Nifty gains 73.20 points to 8,002.30.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 22, 2016
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिखी है।
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ 68.13 के स्तर पर खुला था। वहीं सोमवार को रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 68.16 के स्तर पर सपाट बंद हुआ था।