196 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

share market closes at 196 points higher

share market closes at 196 points higher

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
196 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

6 दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार मंगलवार को 200 अंकों की बढ़त के साथ खुला। हालांकि बाजार का हाल पूरा दिन उतार-चढ़ाव वाला रहा। 30 शेयरों वाला बीएसई का प्रमुख इडेंक्स सेंसेक्स 196 अंक बढ़कर 25961 और 50 शेयरों वाले एनएनई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 73 अंक बढ़कर 8002 के स्तर पर बंद हुआ।

Advertisment

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिखी है।

डॉलर के मुकाबले आज रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ 68.13 के स्तर पर खुला था। वहीं सोमवार को रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 68.16 के स्तर पर सपाट बंद हुआ था।

nifty sensex Dollar
      
Advertisment