शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ कारोबार

शेयर बाज़ार में हावी रहा सुस्ती का दौर, बढ़कर गिरे फिर संभले बाज़ार, मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाज़ार

शेयर बाज़ार में हावी रहा सुस्ती का दौर, बढ़कर गिरे फिर संभले बाज़ार, मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाज़ार

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ कारोबार

NSE (फाइल फोटो)

सोमवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिला। हालांकि शेयर बाज़ार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई लेकिन जल्द ही बाज़ार ने बढ़त खो दी और सीमित दायरे के बीच सुस्ती में कारोबार करते देखे गए। 

Advertisment

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 28458.8 के स्तर तक पहुंचता हुआ दिखाई दिया, तो वहीं निफ्टी ने भी 8826 का स्तर पार कर लिया था। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 17 अंक ऊपर 28352 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 11 अंक ऊपर 8805 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखा गया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4% गिरकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6% की गिरावट हुई। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6% कमजोर होकर बंद हुआ है।

और पढ़ें- इंफोसिस को-फाउंडर नारायण मूर्ति बोले 'नहीं दूर हुई हैं चिंताएं'

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो पीएसयू बैंकों में तेज़ बिकवाली देखी गई। साथ ही फार्मा के अलावा एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली।

वहीं, बैंक निफ्टी 0.2% बढ़कर 20,251.8 के स्तर पर बंद हुआ है लेकिन निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3% की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.3% और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.25% की गिरावट दर्ज की गई है।

बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5% और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1% की कमजोरी दिखी। बढ़त वाले सेक्टर्स में आईटी, मेटल और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.6% और मेटल इंडेक्स में 0.25% की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का पावर इंडेक्स 0.4% बढ़कर बंद हुआ है।

सबसे ज़्यादा तेज़ी आयशर मोटर्स (3.52%), केयर्न इंडिया (3.39%), वेदान्ता लिमिटेड (3.29%), भारत फोर्ज (2.09%) यस बैंक (2.83%) के शेयरों में देखी गई। वहीं गिरावट वाले शेयर्स जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा(10.24%), ऑयल इंडिया लिमिटेड (3.14%), एबीबी इंडिया (2.98%), आइडिया सेल्युलर (2.90%), जेएसडब्लू स्टील (2.85%) की गिरावट दर्ज की गई।

विधानसभा चुनावों से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

nifty sensex share market
      
Advertisment