गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 53 अंक और निफ्टी 15 अंक गिरा

हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाज़ार में गिरावट में कारोबार कारोबार, सेंसेक्स 53 अंक और निफ्टी 15 अंक गिरकर हुए बंद

हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाज़ार में गिरावट में कारोबार कारोबार, सेंसेक्स 53 अंक और निफ्टी 15 अंक गिरकर हुए बंद

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 53 अंक और निफ्टी 15 अंक गिरा

NSE (Image Source- Gettyimages)

मंगलवार को शेयर बाज़ार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 52.51 अंकों की गिरावट के साथ 27,235.66 के स्तर पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी भी 14.80 अंकों की गिरावट के साथ 8,398.00 के स्तर पर बंद हुआ।

Advertisment

इससे पहले शेयर बाज़ार की शुरुआत मज़बूती के साथ हुई थी। सुबह कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 43.65 अंकों की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27381.43 के ऊपरी और 27179.19 के निचले स्तर को छुआ।

वहीं, निफ्टी की शुरुआत 2 अंकों की बढ़त के साथ हुई थी और दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,440.90 के ऊपरी और 8,378.30 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही।

और पढ़ें- नीति आयोग करेगा राज्यों की रैंकिंग, कैशलेस भुगतान बढ़ाने की मुहिम

सबसे ज़्यादा तेज़ी वाले शेयर्स रहे एनटीपीसी (3.08 %), एशियन पेंट (2.72 %), एक्सिस बैंक (1.98 %), हिंद यूनिलीवर (1.52 %) और हीरोमोटोको (1.30 %) वहीं, सबसे ज़्यादा गिरावट रिलायंस (3.31 %), कोल इंडिया (2.14 %), ओएनजीसी (1.74 %), अडानी पोर्ट्स (1.68 %) और एचडीएफसी (1.02 %) शेयर्स में रही।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में मिला-जुला रुख देखा गया। मिडकैप 0.21 अंकों की गिरावट के साथ 12672.79 पर और स्मॉलकैप 42.67 अंकों की बढ़त के साथ 12804.76 पर बंद हुआ।

सेक्टोरेल इंडेक्स में FMCG (1.03 %), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.60 %), सूचना प्रौद्योगिकी (0.32 %) और रियल्टी (0.20 %) सेक्टर्स में तेज़ी रही। गिरावट वाले सेक्टर्स में एनर्जी (2.11 %), मेटल (1.52%), ऑयल एंड गैस (1.39 %), दूरसंचार (0.39 %) और वाहन (0.20 %) रहे।

और पढ़ें- मोदी सरकार को झटका, IMF ने घटाया जीडीपी का अनुमान

Source : IANS

nifty sensex share market
      
Advertisment