/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/27/74-resizeSensexGettyImages.jpg)
ट्रेडिंग रुम, बीएसई फाइल फोटो (Image Source- GettyImages)
भारतीय शेयर बाज़ार में शुक्रवार को तेज़ी का कारोबार देखा गया। सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.5% बढ़कर बंद हुए हैं। कारोबारी सेशन में निफ्टी ने 8672.7 तक की ऊंचाई छुई, तो वहीं सेंसेक्स भी 27980.39 के स्तर तक जाने में कामयाब रहा।
आखिर में निफ्टी 8641 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स27900 के करीब बंद हुआ है। इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6% तक बढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी 0.9% तक मजबूत होकर बंद हुआ।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5% की बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही, जिसके चलते बाज़ार में तेज़ी का रुख रहा।
बैंक निफ्टी करीब 1.25% मजबूत होकर 19,708.3 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.6% और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 1%की बढ़त दर्ज की गई है।
निफ्टीके ऑटो इंडेक्स में 0.5% तो फार्मा इंडेक्स में 0.3% की बढ़त रही। बीएसई के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 1.5%, पावर इंडेक्स में 2.1% और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.6% की तेजी देखने को मिली है।
गिरावट वाले सेक्टर में एफएमसीजी रहा। एफएमसीजी शेयरों में ज़बरदस्त दबाव देखा गया और निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स करीब 2% गिरकर बंद हुआ। सबसे ज़्यादा बढ़त अशोक लैलंड (6.82%), बीएचईएल (5.84%), एनएचपीसी(5.55%), डीवीस लैब (5.23%) और आईसीआईसीआई बैंक (4.64%) के शेयर्स में रही।
वहीं, सबसे ज़्यादा गिरावट विप्रो (-1.72%), कोलगेट-पालमो (-2.07%), आईटीसी (-3.05%), बॉश (-1.83%) और ल्युपिन (-1.77%) के शेयर्स में रही।
और पढ़ें- नोटबंदी से सरकार को महज 72,800 करोड़ रुपये का फायदा: मोतीलाल ओसवाल
Source : News Nation Bureau