बाजार की गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स में आई 330 अंकों की तेजी

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 330.45 अंकों की तेजी के साथ 34,413.16 पर और निफ्टी 100.15 अंकों की तेजी के साथ 10,576.85 पर बंद हुए।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
बाजार की गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स में आई 330 अंकों की तेजी

शेयर मार्केट (फाइल)

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 330.45 अंकों की तेजी के साथ 34,413.16 पर और निफ्टी 100.15 अंकों की तेजी के साथ 10,576.85 पर बंद हुए।

Advertisment

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 125.4 अंकों की तेजी के साथ 34,208.11 पर खुला और 330.45 अंकों या 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 34,413.16 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,634.35 के ऊपरी और 34,108.76 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 298.33 अंकों की तेजी साथ 16,649.07 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 399.56 अंकों की तेजी के साथ 18,131.19 पर बंद हुआ।

और पढ़ें: RBI आज पेश करेगा मौद्रिक नीति की समीक्षा, ब्याज दर बदलने के आसार नहीं

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 41.8 अंकों की तेजी के साथ 10,518.50 पर खुला और 100.15 अंकों या 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 10,576.85 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,637.80 के ऊपरी और 10,479.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवाएं (2.91 फीसदी), रियल्टी (2.51 फीसदी), आधारभूत सामाग्री (2.48 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.63 फीसदी) और उद्योग (1.45 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के तेल एवं गैस (0.25 फीसदी) गिरावट रही।

और पढ़ें: RBI ने नहीं किया ब्याज दरों में बदलाव, महंगाई बढ़ने के बताए कारण

Source : IANS

share share market Business 330 points up side market 330 Market
      
Advertisment