logo-image

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 317 अंकों की उछाल

केंद्र के नोटबंदी के फैसले के बाद मंगलवार को बाजार में भारी उठापटक देखने को मिली थी।

Updated on: 16 Nov 2016, 12:03 PM

New Delhi:

बाजार में मंगलवार को हुई गिरावट के बाद बुधवार का शुरूआती कारोबार उत्साहवर्धक रहा सेंसेक्स में 317 अंकों की उछाल के बाद निफ्टी 8200 के आस-पास कारोबार कर रहा है बैंकों के शेयरों में में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है, वहीँ बाज़ार को छोटे और मंझोले शेयरों का भी समर्थन मिल रहा है

बैंक निफ्टी में 0.6 की शुरूआती उछाल देखी गई और यह 19,608 के स्तर पर पहुंच गया है बंबई स्टॉक एक्सचेंज के ऑयल और गैस के इंडेक्स में भी 0.75 की बढ़ोत्तरी रही वहीं फार्मा कंपनियों का कारोबार में गिरावट चल रही है और इनके शेयरों में 1.1 फीसदी की टूट हुई ल्युपिन और सिप्ला जैसी कंपनियों के शेयरों पर इसका असर देखा जा रहा है बुधवार के कारोबार में निफ्टी के रियल्टी, आईटी, ऑटो और मेटल इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं

यह भी पढ़ें: बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट निफ्टी ने भी लगाया गोता

बीएसई के 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 0.6 फीसदी की उछाल के बाद 26470 के स्तर पर है वहीँ 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 0.4 की बढ़त के साथ 8140 के आस-पास कारोबार कर रहा है केंद्र के नोटबंदी के फैसले के बाद मंगलवार को बाजार में भारी उठापटक देखने को मिली थी और यह छः महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था