विदेशी बाजारों से मिले संकेत से बाजार में तेजी, सेंसेक्स 350 अंक उछला

आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त रही.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Sensex

घरेलू बाजार गुरुवार को शुरूआती कारोबार के दौरान गुलजार रहा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू बाजार गुरुवार को शुरूआती कारोबार के दौरान गुलजार रहा. आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त रही. क्रिसमस की छुट्टी से पहले घरेलू शेयर बाजार मैं रौनक बनी हुई है. सुबह 9.52 बजे सेंसेक्स 348.91 यानी 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 46802.36 कारोबार कर रहा था और निफ्टी में भी पिछले सत्र से 109.20 अंकों यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 13710.30 पर कारोबार चल रहा था.

Advertisment

इससे पहले मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से मजबूत बढ़त के साथ 46743.49 पर खुला और 46821.90 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 46615.39 रहा. जानकार बताते हैं की विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू बाजार में तेजी का सिलसिला बना हुआ है.

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित मुख्य संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से बढ़त के साथ 13716.85 पर खुला और 13672.15 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13643.95 रहा.

Source : News Nation Bureau

nifty share price Sensex Today शेयर बाजार में उछाल शेयक बाजार share market update BSE NSE Sensex 2020 BSE निफ्टी सेंसक्स
      
Advertisment