शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 205 अंक ऊपर

तिमाही परिणामों के बेहतर नतीजे से प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 205.06 अंकों की तेजी के साथ 32,514.94 पर और निफ्टी 62.60 अंकों की तेजी के साथ 10,077.10 की नई ऊंचाई पर बंद हुआ।

तिमाही परिणामों के बेहतर नतीजे से प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 205.06 अंकों की तेजी के साथ 32,514.94 पर और निफ्टी 62.60 अंकों की तेजी के साथ 10,077.10 की नई ऊंचाई पर बंद हुआ।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 205 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में दर में कटौती की उम्मीद से उत्साहित व तिमाही परिणामों के बेहतर नतीजे से प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 205.06 अंकों की तेजी के साथ 32,514.94 पर और निफ्टी 62.60 अंकों की तेजी के साथ 10,077.10 की नई ऊंचाई पर बंद हुआ।

Advertisment

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.32 अंकों की तेजी के साथ 32,412.20 पर खुला और 205.06 अंकों या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 32,514.94 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,546.50 के ऊपरी स्तर और 32,324.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 60.01 अंकों की तेजी के साथ 15,389.57 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 22.34 अंकों की तेजी के साथ 16,093.56 पर बंद हुआ।

जेडीयू और कांग्रेस के गठबंधन के डर से लालू ने महागठबंधन बनाया: नीतीश

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.20 अंकों की तेजी के साथ 10,034.70 पर खुला और 62.60 अंकों या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 10,077.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 10,085.90 के ऊपरी और 10,016.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.86 फीसदी), धातु (1.69 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.40 फीसदी), बैंकिंग (1.30 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.29 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

आरजेडी को झटका: बीजेपी-नीतीश गठबंधन के खिलाफ पटना हाई कोर्ट ने याचिका खारिज की

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में स्वास्थ्य सेवाएं (1.52 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.99 फीसदी) और दूरसंचार (0.08 फीसदी) रहे।SBI ने रिज़र्व बैंक की मौद्रिक

नीति से पहले ही घटाईं दरें, 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती

Source : IANS

sensex
Advertisment