Stock Market में मामूली तेजी, Sensex 88 अंक ऊपर खुला

शेयर बाजार (Stock Market) शुरुआत बुधवार को तेजी के साथ हुई. आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में 88 अंक की बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Stock Market में मामूली तेजी, Sensex 88 अंक ऊपर खुला

Stock Market (फाइल फोटो)

शेयर बाजार (Stock Market) शुरुआत बुधवार को तेजी के साथ हुई. आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में 88 अंक की बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 15 अंक यानि 0.15 फीसदी चढ़कर 10,213 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Advertisment

अन्‍य इंडेक्‍स में दिखी खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है.

और पढ़ें : गिरावट में भी बेस्‍ट है Mutual Funds में निवेश, तैयार हो गया 20 लाख का फंड

गिरने और चढ़ने वाले शेयर
दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, इंफोसिस, एचपीसीएल, एचडीएफसी, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.2-0.6 फीसदी तक चढ़े हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, कोल इंडिया, जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और एलएंडटी 5.9-0.7 फीसदी तक गिरे हैं.

रुपए में कमजोर बढ़ी
बुधवार को रुपए में कमजोरी बढ़ गई है. कारोबार के शुरू में डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे कमजोर होकर 73.92 के भाव पर खुला. मंगलवार को रुपया 73.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बिकवाली बढ़ने की वजह से रुपये पर बाद में दबाव बना है.

Source : News Nation Bureau

sensex nifty rupee banking stocks Dollar Stock market pharma stocks
      
Advertisment