logo-image

सरकार की सफाई से शेयर बाजार में भारी तेजी, सेंसेक्‍स 551 अंक चढ़ा

आरबीआई (RBI) और सरकार की बीच बढ़ती तनातनी और बाद आई सरकार की सफाई से शेयर बाजार की गिरावट तेजी में बदल गई. Sensex 551 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ.

Updated on: 31 Oct 2018, 04:18 PM

मुम्‍बई:

आरबीआई (RBI) और सरकार की बीच बढ़ती तनातनी और बाद आई सरकार की सफाई से शेयर बाजार की गिरावट तेजी में बदल गई. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Sensex 551 अंक यानि 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 34,442 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Nifty 188 अंक यानि करीब 2 फीसदी की मजबूती के साथ 10,386 के स्तर पर बंद हुआ है.

एक समय काफी गिर गया था शेयर बाजार
दिन में एक समय शेयर बाजार टूटकर 10,100 के करीब आ गया था, लेकिन सरकार की सफाई आने के बाद जोरदार रिकवरी दिखाते हुए निफ्टी 10,400 के करीब बंद हुआ. सेंसेक्स ने भी 33,587 तक गोता लगाया था, जबकि अंत में 34,500 के करीब बंद हुआ है.

और पढ़ें : गिरावट में भी बेस्‍ट है Mutual Funds में निवेश, तैयार हो गया 20 लाख का फंड

तेजी के साथ बंद हुए ज्‍यादातर इंडेक्‍स
कारोबार में निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा तेजी है. फार्मा इंडेक्स, पीएसयू बैंक इंडेक्स और फाइनेंशियन सर्विसेज इंडेक्स में 2.4 फीसदी तक मजबूती रही है.

वित्‍तीय कंपनियों में रही तेजी
हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में भी बढ़त है. इंडियाबुल्स में करीब 8 फीसदी और टेक महिंद्रा में 8.5 फीसदी तक तेजी है. HDFC, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक में भी तेजी है. टाटा स्टील और कोल इंडिया में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है.