गिरावट से उबरा स्‍टॉक मार्केट, सेंसेक्‍स 347 अंक चढ़ा

सुबह गिरावट के साथ कारोबार कर रहा स्‍टॉक मार्केट अंत में मजबूती के साथ बंद हुआ.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
गिरावट से उबरा स्‍टॉक मार्केट, सेंसेक्‍स 347 अंक चढ़ा

Stock Market (फाइल फोटो)

सुबह गिरावट के साथ कारोबार कर रहा स्‍टॉक मार्केट अंत में मजबूती के साथ बंद हुआ. अंतिम घंटे में खरीददारी लौटने से मार्केट को बूस्ट मिला और सेंसेक्स 347 अंक मजबूत होकर 36652 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 100 अंक मजबूती के साथ 11067 के स्तर पर बंद हुआ. आज बैंक, फार्मा और फाइनेंशियल स्टॉक में सबसे ज्यादा तेजी रही. निफ्टी पर रियल्टी को छोड़कर सभी इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए.

Advertisment

यस बैंक और HDFL में रही भारी गिरावट
आज बाजार में यस बैंक के शेयरों में खासी हलचल रही है. कारोबार के शुरू में बैंक का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ, लेकिन अहम बोर्ड मीटिंग से पहले शेयर में 12 फीसदी तक गिरावट आई. शेयर 198.65 रुपये के भाव पर आ गया जो 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है. हालांकि शेयर 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ. वहीं, DHFL के शेयरों में भी 22 फीसदी की गिरावट है. शुक्रवार को यस बैंक और DHFL दोनों के ही शेयरों में बड़ी गिरावट रही थी, जिसके बाद मार्केट रेग्युलेटर सेबी आज इनके शेयर में ट्रेडिंग में किसी भी तरह की अनियमितता को लेकर मीटिंग करने जा रहा है.

और पढ़े : Bank से ज्‍यादा सुरक्षित होता है Post Office में जमा पैसा, जान लें नियम

मिडकैप बढ़े, स्मॉलकैप में रही गिरावट

लार्जकैप के साथ मिडकैप शेयरों में खरीदारी दिखी. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी चढ़कर बंद हुआ जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.09 फीसदी बढ़ा. हालांकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.74 फीसदी की गिरावट रही.

इन शेयरों में रही ज्‍यादा हलचल
मंगलवार को यस बैंक, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, सन फार्मा, देना बैंक, एचएफसीएल, वीएसटी इंडस्ट्रीज और जीएमआर इंफ्रा में तेजी रही. वहीं, दीवान हाउसिंग, टाटा स्टील, केन फिन होम्स, एचईजी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरटेल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम में गिरावट है.

Source : News Nation Bureau

sensex nifty down Trade Stock market Drop
      
Advertisment