logo-image

Sensex Today: सेंसेक्स 228 प्वाइंट उछलकर 37,319 के स्तर पर बंद, निफ्टी 11,200 के ऊपर

Sensex Today: मंगलवार को NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 73.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,222.05 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 169.25 प्वाइंट की तेजी के साथ 28,829.20 के स्तर पर बंद.

Updated on: 14 May 2019, 03:45 PM

highlights

  • सेंसेक्स 227.71 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,318.53 के स्तर पर बंद
  • निफ्टी 73.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,222.05 के स्तर पर बंद
  • बैंक निफ्टी 169.25 प्वाइंट की तेजी के साथ 28,829.20 के स्तर पर बंद

नई दिल्ली:

Sensex Today: मंगलवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. मंगलवार को शेयर बाजार में जारी 9 दिन की गिरावट थम गई और बाजार हरे निशान में बंद हुआ. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 227.71 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,318.53 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 73.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,222.05 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने की कीमतों में उछाल, किस शहर में कितना रेट, यहां जानें

बैंक निफ्टी 28,800 के ऊपर बंद
मंगलवार को कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 169.25 प्वाइंट की तेजी के साथ 28,829.20 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले मिड कैप में आधा फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. वहीं स्मालकैप इंडेक्स आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 6142.80 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सस्ते हुए होम और ऑटो लोन

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार को कारोबार के अंत में इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती एयरटेल, सन फार्मा, वेदांता, गेल, SBI, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, ITC, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन, अदानी पोर्ट्स, NTPC, सिप्ला, JSW स्टील, भारती इंफ्राटेल, BPCL, जी इंटरटेनमेंट, IOC, आईसीआईसीआई बैंक, ब्रिटानिया, ग्रासिम और मारुति सुजूकी मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: Jio (रिलायंस जियो) ने OnePlus 7 के लिए दिया जबर्दस्त ऑफर, 9,300 रुपये के फायदे

दूसरी ओर टेक महिंद्रा, TCS, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, विप्रो, बजाज ऑटो, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, कोटक महिंद्रा, टाटा स्टील, HUL और हीरो मोटोकॉर्प गिरावट के साथ बंद हुए.