Stock Market की अच्‍छी शुरुआत, सेंसेक्‍स 129 अंक तेज खुला

रुपए में कमजोरी के बाद भी शेयर बाजार में अच्‍छी शुरुआत हुई. आज सेंसेक्स 129 अंक चढ़कर 35,287 के स्तर पर खुला.

रुपए में कमजोरी के बाद भी शेयर बाजार में अच्‍छी शुरुआत हुई. आज सेंसेक्स 129 अंक चढ़कर 35,287 के स्तर पर खुला.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Stock Market की अच्‍छी शुरुआत, सेंसेक्‍स 129 अंक तेज खुला

Stock Market (फाइल फोटो)

रुपए में कमजोरी के बाद भी शेयर बाजार में अच्‍छी शुरुआत हुई. आज सेंसेक्स 129 अंक चढ़कर 35,287 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 23 अंक बढ़कर 10,608 के स्तर पर शुरू हुआ. सोमवार को रुपए की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की कमजोरी के साथ 72.72 के स्तर पर खुला.

Advertisment

और पढ़ें : करें एक बार निवेश, बन सकते हैं करोड़पति

अन्‍य इंडेक्‍स में भी तेजी

कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.33 फीसदी मजबूत हुआ है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

और पढ़ें : Bank में जमा पूरा पैसा नहीं होता है सुरक्षित, जमा करने से पहले जानें नियम

रुपया 23 पैसे कमजोर होकर खुला
सोमवार को रुपए की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की कमजोरी के साथ 72.72 के स्तर पर खुला. हालांकि शुक्रवार को रुपए में मजबूती देखने को मिली थी. रुपया 50 पैसे की बढ़त के साथ 72.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Source : News Nation Bureau

Stock market nifty sensex BSE Mid Cap Small cap Dollar rupee
      
Advertisment