घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबार में मजबूती रही। सेंसेक्स और निफ्टी ने नए रिकॉर्ड स्तरों को छू लिया। सेंस्क्स 37,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया जबकि निफ्टी 11,178.85 के उच्चस्तर पर रहा।
विश्लेषकों के मुताबिक, उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों और सकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है।
मुनाफावसूली की वजह से दोनों सूचकांकों में मजबूती है।
दोपहर 12.27 बजे निफ्टी 34.70 अंकों यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 11,166.70 पर रहा।
सेंसेक्स 120.14 अंकों यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 36,978.37 पर रहा।
इससे पहले देश के शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.34 बजे 115.06 अंकों की मजबूती के साथ 36,973.29 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 31.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,163.75 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 70.15 अंकों की बढ़त के साथ 36,928.38 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.5 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,132.95 पर सपाट खुला।
अमेरिकी शेयर मजबूती के साथ बंद
कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी होने के बीच बुधवार को अमेरिकी शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 172.16 अंकों यानी 0.68 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,414.10 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 25.67 अंकों यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 2,846.07 पर बंद हुआ।
नैस्डैक कंपोजिट 91.47 अंकों यानी 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 7,932.24 पर बंद हुआ।
और पढ़ें- लगातार तीसरे दिन बाजार में रौनक, सेंसेक्स 36928 पार, बनाया नया रिकॉर्ड
Source : News Nation Bureau