Sensex Today 4 Nov 2019: भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स 40,434.83 के स्तर पर पहुंच गया है. सेंसेक्स ने लगभग 250 पॉइंट्स की छलांग लगाई. अमेरिका और चीन के बीच जल्द रिजोल्यूशन आने के संकेत के कारण वैश्विक बाजारों में भी बेहतर प्रदर्शन किया. सर्वोच्च स्तर 40,434.83 पर जाने से पहले सुबह 9.27 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 216.40 अंकों की तेजी (0.54 प्रतिशत) के साथ 40,381.43 पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 81.70 अंकों की तेजी के साथ 11,972.3 पर कारोबार कर रहा था.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी की आज कैसी रहेगी चाल, MCX पर क्या बनाएं रणनीति, जानें यहां
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला था. सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 128.82 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,293.85 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 38.30 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,928.90 के स्तर पर खुला है.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 4 Nov: डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में उछाल, 26 पैसे बढ़कर खुला भाव
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 180 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 60 अंकों से ज्यादा चढ़ा. सुबह 9.18 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 184.16 अंकों की तेजी के साथ 40,349.19 पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले सेंसेक्स तेजी के साथ 40,293.85 पर खुला और 40,353.32 तक उछला. गौरतलब है कि पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,165.03 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 53.20 अंकों की तेजी के साथ 11,943.80 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी तेजी के साथ 11,298.90 पर खुला और 11,952.65 तक उछला। निफ्टी पिछले सत्र में 11,890.60 पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: दक्षिण एशिया की आर्थिक वृद्धि में भारत का अहम योगदान रहेगा, IMF का बड़ा बयान
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारती इंफ्राटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, वेदांता, हिंडाल्को, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, गेल, ICICI Bank, यस बैंक और टेक महिंद्रा में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में जी इंटरटेनमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, IOC, टाइटन कंपनी, इंफोसिस, मारूति सुजूकी, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: Petrol Price Today: खुशखबरी, लगातार चौथे दिन सस्ता हो गया पेट्रोल, चेक करें ताजा रेट
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)