बजट के दिन निवेशकों के 2.23 लाख करोड़ डूबे, शेयर बाजार को नहीं पसंद आया बजट

शुक्रवार को BSE सेंसेक्स करीब 395 अंक लुढ़ककर बंद हुआ और NSE के प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
बजट के दिन निवेशकों के 2.23 लाख करोड़ डूबे, शेयर बाजार को नहीं पसंद आया बजट

बजट के दिन निवेशकों के 2.23 लाख करोड़ डूबे

Sensex Today: शुक्रवार को सरकार का बजट शेयर मार्केट के निवेशकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया. यहीं वजह है कि शुक्रवार को शेयर मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. शुक्रवार को बाजार में भारी बिकवाली की वजह से निवेशकों के 2,22,579.67 करोड़ रुपये डूब गए.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Modi Budget 2.0: जो भ्रस्टाचार में शामिल हैं उनकी खैर नहीं, अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान

सेंसेक्स करीब 395 अंक लुढ़ककर बंद हुआ
शुक्रवार को BSE सेंसेक्स करीब 395 अंक लुढ़ककर बंद हुआ और NSE के प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 394.67 अंकों यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 39,513.39 पर बंद हुआ, जबकि बजट पेश होने से पहले सुबह सेंसेक्स मजबूती के साथ 39,990.40 पर खुला और 40,032.41 तक उछला. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,441.38 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: Modi Budget 2.0: सड़क पर बिजली से चलेंगी गाड़ियां, नितिन गडकरी ने कही ये बड़ी बात

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 135.60 अंकों यानी 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 11,811.15 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी सुबह मजबूती के साथ 11,964.75 पर खुलने के बाद 11,981.75 तक उछला. बजट पेश होने के बाद निफ्टी का कारोबार के दौरान 11,797.90 तक लुढ़क गया.

यह भी पढ़ें: Modi Budget 2.0: 2022 तक राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई को दोगुना करेंगे, नितिन गडकरी का बड़ा बयान

BSE के 19 सेक्टरों में से 16 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि तीन सेक्टरों के सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में धातु (3.85 फीसदी), रियल्टी, (3.60 फीसदी), पावर, (3.44 फीसदी), ऑटो (2.83 फीसदी) और आईटी (2.64 फीसदी) शामिल रहे.

HIGHLIGHTS

  • शुक्रवार को भारी बिकवाली की वजह से निवेशकों के 2,22,579.67 करोड़ रुपये डूबे
  • BSE सेंसेक्स 394.67 अंकों यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 39,513.39 पर बंद
  • निफ्टी भी 135.60 अंक यानी 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 11,811.15 पर बंद हुआ
share market sensex nifty business news in hindi Indian Stock Market Bombay Stock exchange Sensex Today Share Market News share market sensex Union Budget 2019 Markets Today National Stock Exchange sensex news
      
Advertisment