logo-image

Sensex Today 26 Feb 2020: कोरोना के कहर का असर, 40,000 के नीचे लुढ़क गया सेंसेक्स

Sensex Today 26 Feb 2020: सेंसेक्स (Sensex) लुढ़ककर 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया और निफ्टी (Nifty) में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई.

Updated on: 26 Feb 2020, 11:28 AM

मुंबई:

Sensex Today 26 Feb 2020: कमजोर वैश्विक संकेतों और घरेलू कारकों के चलते बुधवार को भी घरेलू शेयर बाजार में गिरावट जारी रही. प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) लुढ़ककर 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया और निफ्टी (Nifty) में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई. चीन समेत अन्य देशों में कोरोना वायरस के कहर छाने के कारण विदेशी बाजार से मिल रहे कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: SBI कार्ड के IPO से निवेशक होंगे मालामाल, जानिए 1 शेयर कितने रुपये में मिलेगा

सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.32 बजे पिछले सत्र से 278.04 अंकों की गिरावट के साथ 40,003.16 पर बना हुआ था जबकि इससे पहले सेंसेक्स कमजोरी के साथ 40,194.89 पर खुलने के बाद 39,888.17 तक लुढ़का. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 84.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,713.30 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 11,738.55 पर खुला और 11,679.55 तक लुढ़का.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को क्यों कहा 'थैंक्यू', जानिए यहां

बाजार के जानकारों की मानें तो नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे विरोध प्रदर्शन के उग्र रूप लेने और देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा की घटनाएं होने से भी घरेलू बाजार में कारोबारी रुझान पर असर पड़ा है.

यह भी पढ़ें: EPFO ने पेंशन से जुड़े इस नियम में दी बड़ी छूट, 6.3 लाख पेंशनर्स को होगा फायदा

किन शेयरों में दिख रही है तेजी-मंदी

बुधवार (26 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, गेल, सन फार्मा, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, मारूति सुजूकी, आयशर मोटर्स, ग्रासिम, भारती इंफ्राटेल, विप्रो, सिप्ला, जी इंटरटेनमेंट, यूपीएल, HDFC और ICICI Bank में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में यस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, HUL, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, ब्रिटानिया, SBI और NTPC में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. (इनपुट आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 26 Feb 2020: भारी गिरावट के बाद सोने-चांदी में अब क्या करें निवेशक, खरीद लें या और इंतजार करें

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)