logo-image

कोरोना वायरस का असर, शेयर बाजार लुढ़के, सेंसेक्स में 250 प्वाइंट की गिरावट

Sensex Open Today 10 Feb 2020: सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) सोमवार को 150 अंक से ज्यादा गिरकर खुला.

Updated on: 10 Feb 2020, 11:35 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 10 Feb 2020: कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में बढ़ती चिंताओं के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) सोमवार को 150 अंक से ज्यादा गिरकर खुला. बीएसई (BSE) सेंसेक्स 171.90 अंक यानी 0.42 प्रतिशत गिरकर 40,969.95 अंक पर खुला. बाद में इसमें और गिरावट दर्ज की गयी. सुबह साढ़े 11 बजे यह 250 अंक यानी 0.60 प्रतिशत गिरकर करीब 40,890 अंक पर चल रहा है.

यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक (RBI) के इस कदम से और सस्ता हो जाएगा होम और ऑटो लोन

पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 41,141.85 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) में भी कारोबार की शुरुआत धीमी रही. सुबह साढ़े 11 बजे इसमें 80 अंक की गिरावट के साथ 12,000 अंक पर कारोबार हो रहा है. पिछले सत्र में निफ्टी 12,098.35 अंक पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: Wedding Loan: शादी के लिए युवा लोन का ले रहे हैं सहारा, जानिए क्या है वजह

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने शुक्रवार को 161.93 करोड़ रुपये की लिवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों 178.59 करोड़ की बिकवाली की. ब्रोकरों के अनुसार कोरोना वायरस के वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को लेकर बाजार में चिंता का माहौल है. इसके चलते कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से निवेशकों की धारणा कमजोर रही। वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 0.20 प्रतिशत गिरकर 54.36 डॉलर प्रति बैरल रहा.

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार (10 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में शामिल टाटा स्टील के शेयर में सबसे अधिक पांच प्रतिशत गिरावट में रही. इसकी वजह अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 1,228.53 करोड़ रुपये का शुद्ध एकीकृत घाटा हुआ है. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाइटन और इंडसइंड बैंक में कारोबार धीमा चल रहा है. (इनपुट भाषा)

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के इस कदम के बाद नहीं खानी पड़ेगी विदेशी दाल, होने जा रहा है यह बड़ा काम

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)