logo-image

यूक्रेन पर हमला, शेयर बाजार लहूलुहान, सेंसेक्स 1,813.61 प्वाइंट गिरकर खुला, निफ्टी 500 प्वाइंट लुढ़का

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,813.61 प्वाइंट की गिरावट के साथ 55,418.45 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 24 Feb 2022, 11:04 AM

highlights

  • सेंसेक्स 1,813.61 प्वाइंट गिरकर 55,418.45 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 514.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 16,548.90 पर खुला

मुंबई:

Sensex Today 24 Feb 2022: रूस-यूक्रेन में जारी तनाव अब जंग में बदलने जा रहा है. दरअसल, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने रूसी सेना को यूक्रेन में हमले के आदेश दे दिए हैं. इस खबर के आने के बाद घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,813.61 प्वाइंट की गिरावट के साथ 55,418.45 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 514.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 16,548.90 के भाव पर खुला है. यूक्रेन ने अपनी हवाई सीमा को बंद कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में तेजी जारी, जानिए अब क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

बुधवार को सेंसेक्स 68.62 प्वाइंट की गिरावट के साथ 57,232.06 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 28.95 प्वाइंट गिरकर 17,063.25 पर बंद हुआ था. घरेलू शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के 11 शहरों में हमला कर दिया है. यूक्रेन की राजधानी कीव समेत पूर्वी हिस्से में मौजूद शहरों को निशाना बनाया गया है. यूक्रेन के चार शहरों में मिसाइल से हमला किया गया है. यूक्रेन के कीव, खारकीव समेत चार शहरों पर मिसाइल से हमला किया गया है.

आज के कारोबार में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, बिरलासॉफ्ट, इंटरग्लोब एविएशन, आरबीएल बैंक, भारत फोर्ज, भेल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, अमारा राजा बैट्री, सेल में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: क्या है नई और पुरानी पेंशन स्कीम, यहां समझें पूरा अंतर

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)