Sensex Today 21 Nov 2019: अमेरिका-चीन व्यापार करार को लेकर ताजा चिंताओं के बीच बृहस्पतिवार को शेयर बाजार सतर्क रुख के साथ खुले. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद नकारात्मक दायरे में आ गया. यह 41.31 अंक या 0.10 प्रतिशत के नुकसान से 40,610.33 अंक पर चल रहा था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 17.75 अंक या 0.15 प्रतिशत के नुकसान से 11,981.35 अंक पर कारोबार कर रहा था.
यह भी पढ़ें: छोटी किराना दुकानों के लिए बिजनेस की राह आसान बनाएगी मोदी सरकार
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल शुरआती कारोबार में 1.51 प्रतिशत नीचे आ गया. एक्सिस बैंक, येस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा नुकसान में चल रहे थे. वहीं दूसरी ओर एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक और एसबीआई के शेयर लाभ में चल रहे थे.