कमजोर वैश्विक रुख के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त

Sensex Today 13 Nov: बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100 अंक तक चढ़ने के बाद 19.98 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,365.06 अंक पर कारोबार कर रहा था.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
कमजोर वैश्विक रुख के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त

Sensex Today 13 Nov( Photo Credit : फाइल फोटो)

Sensex Today 13 Nov: कमजोर वैश्विक रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को मामूली बढ़त के साथ खुला. अमेरिका-चीन व्यापार करार को लेकर अनिश्चतता और हांगकांग में राजनीतिक असंतोष के बीच वैश्विक बाजारों में गिरावट से यहां बाजार में सतर्कता का रुख था. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100 अंक तक चढ़ने के बाद 19.98 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,365.06 अंक पर कारोबार कर रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चालू वित्त वर्ष के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया

निफ्टी में 9.40 अंक या 0.07 प्रतिशत की बढ़त

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.40 अंक या 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,922.85 अंक पर खुला. सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी बैंक 2.05 प्रतिशत तक के लाभ में थे. वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस, भारती एयरटेल, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और आईटीसी 1.37 प्रतिशत तक की गिरावट में थे.

Market Today Sensex Today share market Stock market Sensex Nifty
      
Advertisment