सेंसेक्स ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 36,548 के ऐतिहासिक आंकड़े को किया पार

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.40 बजे 282.29 अंकों की मजबूती के साथ 36,548.22 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 89.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,037.45 पर कारोबार करते देखे गए।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.40 बजे 282.29 अंकों की मजबूती के साथ 36,548.22 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 89.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,037.45 पर कारोबार करते देखे गए।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सेंसेक्स ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 36,548 के ऐतिहासिक आंकड़े को किया पार

देश के शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.40 बजे 282.29 अंकों की मजबूती के साथ 36,548.22 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 89.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,037.45 पर कारोबार करते देखे गए।

Advertisment

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 158.3 अंकों की मजबूती के साथ 36,424.23 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 58.65 अंकों की बढ़त के साथ 11,006.95 पर खुला।

वैश इन्फ्रा, वेजिटेबल प्रॉडक्ट्स लिमिटेड, वर्धमान पॉली, इन्सिल्को लिमिटेड, अशोक बिल्डकॉन, केसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबर्दस्त खरीदारी का माहौल दिखा और इनकी कीमतें क्रमशः 17.82%, 17.31%, 15.20%, 13.50%, 12.89% और 10% तक उछाल पर चढ़ गए।

वहीं, जिन शेयरों में बिकवाली का माहौल दिखा, उनमें आरसीसीएल 18.71%, प्राइमप्रो 15.20%, सोलारा 9.97% जबकि विक्टमिल के शेयर 9.49% तक टूट गए।

उधर, निफ्टी में शानदार प्रदर्शन करनेवाले टॉप 10 शेयरों में आईओसी 4.46%, हिंदपेट्रो 4.37%, बीपीसीएल 4.12%, डॉ. रेड्डी लैबरेटरीज लिमिटेड 2.85%, एचसीएल टेक 2.10%, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1.93%, एसबीआईएन 1.74%, यस बैंक 1.20%, आईसीआईसीआई बैंक 1.19% जबकि इंडसइंड बैंक 1.15% मजबूत हुए।

वहीं, इन्फ्राटेल के शेयरों में 2.41%, टीसीएस के 0.68%, गेल के 0.52%, इन्फी के 0.41% जबकि एमऐंडएम के शेयर 0.40% टूट गए।

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में 0.64% यानी 231.37 अंक की मजबूती के साथ 36,497.30 जबकि निफ्टी में 0.62% यानी 68.20 अंक की तेजी से 11,016.50 पर कारोबार कर रहा था।

और पढ़ेंः SCO के संयुक्त युद्धाभ्यास में पहली बार आमने-सामने होगी भारत-पाक सेना 

Source : IANS

nifty sensex
      
Advertisment