logo-image

Sensex Today 30 May: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 330 प्वाइंट की तेजी के साथ बंद, निफ्टी 11,900 के पार

Sensex Today: गुरुवार को BSE सेंसेक्स 329.92 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,831.97 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 84.80 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,945.90 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 30 May 2019, 03:42 PM

highlights

  • BSE सेंसेक्स 329.92 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,831.97 के स्तर पर बंद
  • निफ्टी 84.80 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,945.90 के स्तर पर बंद हुआ
  • बैंक निफ्टी 241.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 31,537.10 के स्तर पर बंद

मुंबई:

Sensex Today 30 May: गुरुवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 329.92 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,831.97 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 84.80 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,945.90 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: इन आर्थिक नीतियों ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को दोबारा पहुंचाया सत्ता के दरवाजे पर, पढ़ें पूरी खबर

बैंक निफ्टी में उछाल
गुरुवार को कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 241.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 31,537.10 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले मिडकैप इंडेक्स में आधा फीसदी से ज्यादा की मजबूती दर्ज की गई. स्मालकैप इंडेक्स करीब आधा फीसदी बढ़कर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: अगर आपके पास आधार कार्ड (Aadhaar) और बैंक अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए ही है

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार को कारोबार के अंत में NTPC, भारती एयरटेल, यस बैंक, TCS, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स, गेल, HDFC, BPCL, SBI, रिलायंस, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, UPL, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा, टाइटन कंपनी, बजाज फिनसर्व, अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो और इंफोसिस मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल पंप खोलना अनिवार्य बनाया जाए, एक्सपर्ट कमेटी ने दिए सुझाव

दूसरी ओर आयशर मोटर्स, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जी इंटरटेनमेंट, भारती इंफ्राटेल, ONGC, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, टाटा स्टील, ब्रिटानिया, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और मारुति सुजूकी गिरावट के साथ बंद हुए.