/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/07/53-Bse1.jpg)
मुनाफावसूली से टूटा शेयर बाजार (फाइल फोटो)
कमजोर विदेशी संकेतों के बीच मुनाफावसूली की वजह से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई है। एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, आईटी और रियल्टी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल 60 अंक टूटकर 31,369 पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार को सेंसेक्स 31,369.34 पर बंद हुआ था। इससे पहले दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्त में करीब 160 अंकों की तेजी आई थी।
वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 20 अंक टूटकर 9,653 पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका में रोजगार के आंक़ड़े ठीक आए है और इस वजह से आने वाले दिनों में फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।
इसके अलावा उत्तर कोरिया की तरफ से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किए जाने के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में भड़का तनाव भी वैश्विक बाजार और निवेशकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
HIGHLIGHTS
- कमजोर विदेशी संकेतों के बीच मुनाफावसूली की वजह से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई है
- एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, आईटी और रियल्टी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है
Source : News Nation Bureau