Sensex Open Today: तेज शुरुआत के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का

Sensex Open Today 17 Feb 2020: सुबह 9.54 बजे सेंसेक्स (Sensex) पिछले सत्र से 7.97 अंक नीचे फिसलकर 41,249.77 पर कारोबार कर रहा था.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Sensex Open Today: तेज शुरुआत के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का

Sensex Open Today 17 Feb 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Sensex Open Today 17 Feb 2020: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को तेजी के साथ हुई लेकिन बाद में विदेशी संकेत उत्साहवर्धक नहीं रहने से बाजार में कारोबारी रुझान सुस्त पड़ गया. शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था. सुबह 9.54 बजे सेंसेक्स (Sensex) पिछले सत्र से 7.97 अंक नीचे फिसलकर 41,249.77 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी (Nifty) 12.15 अंक नीचे आकर 12,101.30 पर बना हुआ था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ग्लोबल मार्केट में चीनी में आई तेजी का फायदा उठाने के लिए भारत के पास सुनहरा मौका

सकारात्मक कदम उठाने से मार्केट में आई शुरुआती तेजी
बाजार के जानकार बताते हैं कि चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप से निजात पाने के लिए किए गए उपायों और आर्थिक मोर्चे पर उठाए गए कदमों से एशियाई बाजारों में शुरुआती तेजी रही, लेकिन बाद में कमजोरी आ गई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तेजी के साथ 41,324.04 पर खुला और 41,420.34 तक उछला लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स फिसलकर 41,147.41 पर आ गया.

यह भी पढ़ें: आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 रुपये सस्ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल, जानिए वजह

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले तेजी के साथ 12,131.80 पर खुला और 12,159.60 तक उछला लेकिन बाद में फिसलकर 12,073.65 पर आ गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीनी केंद्रीय बैंक ने सोमवार को मध्यम अवधि की कर्ज सुविधा यानी एमएलएफ पर ब्याज दर में 10 आधार अंकों की कटौती करके इसे 3.15 फीसदी कर दिया. पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने एमएलएफ के जरिए चीन के बाजार में 200 अरब युआन यानी 28.66 अरब अमेरिकी डॉलर डाला है.

यह भी पढ़ें: बजट को लेकर प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य ने कही ये बड़ी बात

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

share market sensex nifty BSE NSE Stock market
      
Advertisment