logo-image

Closing Bell 4 May 2020: शेयर बाजार में 4 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 2,002 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी 9,300 के नीचे

Closing Bell 4 May 2020: सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2,002.27 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 31,715.35 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 04 May 2020, 03:41 PM

मुंबई:

Closing Bell 4 May 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2,002.27 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 31,715.35 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 566.40 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,293.50 के स्तर पर बंद हुआ. मई सीरीज की शुरुआत गिरावट के साथ हुआ है. फार्मा को छोड़कर सभी इंडेक्स में बिकवाली दर्ज की गई. बाजार में 4 दिन की तेजी पर ब्रेक लगा गया है.

यह भी पढ़ें: Covid-19: लॉकडाउन के चलते रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी

शुरुआती कारोबार में 969 प्वाइंट गिरकर खुला सेंसेक्स
सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 969.48 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 32,748.14 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 326.4 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,533.50 के स्तर पर खुला था.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): बंद हुए इस बैंक के 99 फीसदी ग्राहकों को मिल जाएगा पूरा पैसा

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार (4 मई) को कारोबार के अंत में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हिंडाल्को, वेदांता, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारूति सुजूकी, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, टाइटन कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा, इंफोसिस, बीपीसीएल (BPCL), लार्सन, आईओसी (IOC), ग्रासिम, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान युनिलीवर, टीसीएस, कोल इंडिया, ONGC, NTPC, भारती इंफ्राटेल, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries), ब्रिटानिया, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, गेल, डॉ रेड्डीज लैब्स, गेल, सन फार्मा और विप्रो गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर सिप्ला (Cipla) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: Covid-19: शराब से कितनी होती है राज्यों की इनकम, कुल कमाई में कितना है इसका हिस्सा, जानें यहां

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)