Advertisment

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 306 अंक गिरा, निफ्टी 10,430 पर बंद

बुधवार को लगातार दूसरे दिन ट्रेडिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली, इसके चलते सेंसेक्स 306 अंक टूटकर 34,345 अंक पर तो निफ्टी 106 अंक लुढ़ककर 10,430 पर बंद हुआ।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 306 अंक गिरा, निफ्टी 10,430 पर बंद

प्रतीकात्मक चित्र

Advertisment

बुधवार को लगातार दूसरे दिन ट्रेडिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली, इसके चलते सेंसेक्स 306 अंक टूटकर 34,345 अंक पर तो निफ्टी 106 अंक लुढ़ककर 10,430 पर बंद हुआ।

बुधवार के कारोबार में सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीददारी देखने को मिली, जिससे निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.84 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.36 फीसदी फिसलकर 25,684.95 के स्तर पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सुबह 5.39 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 34,656.63 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,668.47 के ऊपरी और 34,302.89 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों भारतीय स्टेट बैंक (3.56 फीसदी), एनटीपीस (0.82 फीसदी), एल एंड टी (0.55 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.49 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखने को मिली।

और पढ़ें: गर्मी में बीएसईएस लाया राहत की खबर, नए एसी पर देगा 47 फीसदी की छूट

वहीं टाटा स्टील (6.57 फीसदी), ओएनजीसी (4.75 फीसदी), डॉ. रेड्डी (2.92 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.80 फीसदी) और आईटीसी (1.92 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट देखने को मिली।

गौरतलब है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) सुबह 15.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,521.10 पर खुला और 106.35 अंकों या 1.01 फीसदी गिरावट के साथ 10,430.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,533.55 के ऊपरी और 10,417.80 के निचले स्तर को छुआ।

और पढ़ें: 5 दिन बाद देश के बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 35 अंक चढ़ा

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

stocks benchmark Stock market NIFTY50 Market Shares
Advertisment
Advertisment
Advertisment