Closing Bell 30 April 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र और लगातार चौथे दिन यानि गुरुवार (30 अप्रैल) को शेयर बाजार (Share Market) जोरदार तेजी के साथ कारोबार करते हुए देखा गया. गुरुवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 997.46 प्वाइंट की मजबूती के साथ 33,717.62 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 306.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,859.90 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: Alert! इस बैंक के ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, 31 अक्टूबर तक नहीं निकाल पाएंगे पैसा
शुरुआती कारोबार में 661 प्वाइंट बढ़कर खुला था सेंसेक्स
गुरुवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 661.03 प्वाइंट की मजबूती के साथ 33,381.19 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 200.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,753.50 के स्तर पर खुला था.
यह भी पढ़ें: कीमतों में उतार-चढ़ाव, आर्थिक अनिश्चिता के चलते भारत की सोने की मांग में भारी गिरावट
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार (30 अप्रैल) को कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स, यूपीएल, वेदांता, हिंडाल्को, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, जेएसडब्ल्यू स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, गेल, भारती इंफ्राटेल, इंफोसिस, कोल इंडिया, टीसीएस, मारूति सुजूकी, विप्रो, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, टाइटन कंपनी, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, श्री सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर सन फार्मा, एचयूएल, सिप्ला, एशियन पेंट्स, आर्ईटीसी और इंडसइंड बैंक कमजोरी के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: LIC के Tech Term प्लान से मिलेगा 50 लाख रुपये का बीमा, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)