logo-image

Closing Bell 17 Aug 2020: सेंसेक्स 173 प्वाइंट बढ़कर हुआ बंद, निफ्टी 11,200 के ऊपर

Closing Bell 17 Aug 2020: सोमवार (17 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 173.44 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,050.78 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 17 Aug 2020, 03:41 PM

मुंबई:

Closing Bell 17 Aug 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. सोमवार (17 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 173.44 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,050.78 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 68.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,247.10 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: बच्चे की अच्छी पढ़ाई के लिए अभी से शुरू करें तैयारी, भविष्य में नहीं होगी कोई परेशानी

आज सुबह शुरुआती कारोबार में 184.73 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
सोमवार (17 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 184.73 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,062.07 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 70.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,248.90 के भाव पर खुला था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार (17 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में एनटीपीसी, सन टीवी नेटवर्क, मदरसन सुमी, जी इंटरटेनमेंट, जिंदल स्टील, आयशर मोटर्स, एस्कॉर्ट्स, बजाज ऑटो, वेदांता, टेक महिंद्रा, आरबीएल बैंक, डीएलएफ, कोल इंडिया, ओएनजीसी, मारूति सुजूकी, टोरेंट पावर, माइंडट्री, पावर फाइनेंस, आरईसी, वोल्टास, एशियन पेंट्स, टीवीएस मोटर, टाटा पावर, गेल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, विप्रो, ब्रिटानिया, लार्सन, बजाज फाइनेंस, टाइटन कंपनी, नाल्को, अशोक लीलेंड, पेज इंडस्ट्रीज, क्यूमिंस, कंटेनर कॉर्पोरेशन और जेएसडब्ल्यू स्टील मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, ग्रेच्युटी के नियमों में हो सकता है बदलाव

वहीं दूसरी ओर चोलामंडलम, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, भारत इलेक्ट्रिक, एमआरएफ, पेट्रोनेट एलएनजी, अरोबिंदो फार्मा, टोरेंट फार्मा, एसबीआई, भारती एयरटेल, महानगर गैस, रेमको सीमेंट्स, ल्युपिन, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, बर्जर पेंट्स, केनरा बैंक, रिलायंस, टाटा केमिकल्स, भेल, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, एसआरएफ, पीवीआर, ग्रासिम, अंबुजा सीमेंट्स, सन फार्मा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बंधन बैंक, गोदरेज कंज्यूमर, अपोलो टायर्स और डाबर इंडिया लाल निशान में बंद हुए.

यह भी पढ़ें: अगर आप पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलना चाहते हैं तो यहां जानिए पूरा प्रोसेस

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)