कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाज़ार बढ़िया मूड में ट्रेड करते नज़र आ रहे हैं। सेंसेक्स सुबह जहां 116 अंकों की तेज़ी के साथ 32,619.26 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी 33 अंक ऊपर 10,218.55 के स्तर पर खुला।
इसके बाद हालांकि मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स कुछ फिसला लेकिन फिर जल्द रिकवरी कर ऊपरी स्तर पर बढ़ता हुआ दिखाई दिया।
इस दौरान बाज़ार के छोटे मझौले शेयरों में बढ़िया खरीददारी देखी जा रही है। निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी ऊपर तो मिडकैप 0.20 फीसदी चढ़ कारोबार करता दिख रहा है।
वहीं बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी कमोबेश इसी स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
सेक्टोरअल इंडेक्स
RCOM-एमटीएस विलय को मिली दूरसंचार विभाग की मंजूरी
रियल्टी, मेटल डेढ़ फीसदी, मीडिया, निजी और सार्वजनिक बैंक करीब 1 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं। फाइनेंशियल सर्विस, बैंक दोनों करीब आधा फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
हालांकि आईटी और फार्मा सेक्टर कुछ दबाव में है। वहीं, ऑयल एंड गैस और पावर सेक्टर भी 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
चढ़ने/गिरने वाले शेयर्स
GST में बड़े फेरबदल की जरूरत, कहा-स्थिति सामान्य होने में लगेगा साल भर का समय: हसमुख अधिया
तेज़ी के माहौल में वेदांता, ओएनजीसी, टाटा स्टील, यस बैंक और एनटीपीसी करीब 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
जबकि इंफ्राटेल 2 फीसदी की गिरावट के साथ, एचसीएल टेक पौने दो फीसदी नीचे, टाटा मोटर्स और सनफार्मा 1 फीसदी तो बॉश लिमिटेड का शेयर 1 फीसदी के आसपास की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है।
यह भी पढ़ें: ईशा देओल और भरत तख्तानी के घर आई नन्ही परी, ड्रीम गर्ल दोबारा बनीं नानी
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau