/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/14/77-sensex.png)
देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों का शेयर बाजार पर सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। होली की छुट्टी के बाद मंगलवार को खुले शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को भारी तेजी का रुख है। वहीं रुपया भी डॉलर की तुलना में 42 पैसे मजबूत हुआ है।
सेंसेक्स ने लगाई 500 अंक उछाल
सेंसेक्स सुबह 9.27 बजे 495.38 अंकों की भारी तेजी के साथ 29,441.61 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 156.00 अंकों की बढ़त के साथ 9,090.55 पर कारोबार करते देखे गए।
यह भी पढ़ें- RBI का होली तोहफा, अब बैंक खातों से निकाल सकते हैं कितने भी रुपये, कोई सीमा नहीं
निफ्टी लाइफटाइम हाई पर
शुरुआती कारोबार में तेजी की वजह से निफ्टी लाइफटाइम हाई 9,122.75 के स्तर पर पहुंच गया। 4 मार्च 2015 के बाद निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है।
#Sensex up by 473.36 currently at 29419.59, #Nifty at 9076.75
— ANI (@ANI_news) March 14, 2017
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 491 अंकों की तेजी के साथ 29,437.23 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 157.1 अंकों की बढ़त के साथ 9,091.65 पर खुला।
यह भी पढ़ें- RBI- नोटबंदी का प्रतिकूल असर ख़त्म, बढ़ सकती है महंगाई
40 पैसे की रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला रुपए
मंगलवार को रुपए की शानदार शुरुआत हुई। करेंसी बाजार में शानदार उछाल आया है डॉलर के मुकाबले रुपए 40 पैसे की मजबूती के साथ 66.20 के स्तर पर खुला। इस तेजी के साथ रुपये 1 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
(इनपुट आईएएनएस से भी)
Source : News Nation Bureau